(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के वार्ड 11 से गायब हुए चार वर्षीय बच्चे को मात्र तीन घंटे में ढूंढ निकाला और सकुशल उसके परिवारजनों के हवाले कर दिया। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई और उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है।
विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आये एक परिवार का बच्चा सुबह अचानक गायब हो गया
यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि शहर के वार्ड 11 में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आये एक परिवार का बच्चा सुबह अचानक गायब हो गया है। सूचना पाकर पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए धीरज पुत्र राजू निवासी बीकानेर, राजस्थान को मात्र तीन घंटे में स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल ढूंढ निकाला और उसके परिवारजनों के हवाले कर दिया।
चेहरे पर मुस्कान लाना पुलिस की पहली प्राथमिकता
थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों के हवाले कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि उनके आसपास क्षेत्र में यदि मूक बधिर या गुमशुदा छोटे बच्चे या मानसिक तौर पर बीमारी की स्थिति में नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें।
इसके अलावा खोया-पाया पोर्टल पर गुमशुदा व्यक्ति या बच्चे से संबंधित उसकी फोटो या विडियो भी डाली जा सकती है। यह पोर्टल सोशल नेटवर्किंग साइट की तरह काम करेगा। कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर जाकर गुमशुदा बच्चों या मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति की फोटो और उससे संबंधित जानकारी डाल कर किसी अहसाय परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौटा सकता है।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सरकारी सेवा में नव चयनित डॉ. रेणु गोठवाल व राकेश गोठवाल को किसा सम्मानित