(Sirsa News) ऐलनाबाद। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला भर में गुमशुदा बच्चों को ढुंढने के लिए चलाई जा रही मुहिम “ऑपरेशन स्माइल” के तहत स्थानीय पुलिस ने एक गुमशुदा बच्चे को पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे फिरोजपुर पंजाब से ढूंढ कर बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया।
घर में घरेलू झगड़े से परेशान होकर मोहित अपने घर से निकल गया था
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि घर में घरेलू झगड़े से परेशान होकर मोहित पुत्र धर्मेंद्र निवासी वार्ड-11 अपने घर से निकल गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि जिस पर वार्ड 11 निवासी धर्मेद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा आज सुबह घर से गायब है। काफी तलाश करने के बाद भी नही मिला है।
थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से गुमशुदा बच्चे को ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरु की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने करीब पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गुमशुदा बच्चे को पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र से ढुंढ निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चे से मिलकर परिवार में खुशियां लौट आई।
बच्चे के परिवारजनों ने पुलिस का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि आज पुलिस की वजह से हमारा बच्चा सकुशल वापस लौट आया है। आमजन ने जिला पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम “ऑपरेशन स्माइल” की तारीफ की है ।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गौरक्षा दल की केंद्रीय सलाहकार समिति की मीटिंग आयोजित, संगठन का विस्तार एवं हुआ पुनर्गठन