• ठहरने वाले लोगों की जुटाई जानकारी,संचालकों को दिए जरूरी निर्देश

(Sirsa News) सिरसा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर शुक्रवार को विभिन्न पुलिस टीमों ने शहर के होटल, रेस्टोरेंट व धर्मशालाओं में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यहां रुकने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली। सर्च अभियान के दौरान संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके पास रुकने वालों के बारे में पुलिस को जानकारी दें।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई

बता दें कि आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को जिला में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने तथा  कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाए व संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें तथा कानून से खिलवाड़ करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए।

जिला पुलिस के सभी क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारियों ने पुलिस टीमों के साथ सर्च अभियान चलाया

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर शहर सिरसा,ऐलनाबाद,चोपटा व रानियां सहित जिला पुलिस के सभी क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारियों ने पुलिस टीमों के साथ सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए हैं कि चेकिंग के दौरान होटल, धर्मशाला व अन्य स्थानों पर रहने वाले लोगों के बारे में पूरी तरह से तस्दीक करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें।

डीएसपी संजीव बल्हारा,डीएसपी आदर्श दीप सिंह तथा डीएसपी सुभाष चंद्र के नेतृत्व में चले इस सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने शहर के बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन, होटल धर्मशाला तथा साइबर कैफे पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संचालकों को निर्देश दिए कि उनके पास रुकने वालों के मोबाइल नंबर, आधार कार्ड तथा  अन्य जानकारी रजिस्टर में नोट करें तथा उनके पास रुकने वालों के बारे में पुलिस को सूचित करें। पुलिस के इस सर्च अभियान में अर्ध सैनिक बलों के जवान भी शामिल रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Sirsa News : विधानसभा चुनाव में 40 दिन के भीतर सिरसा पुलिस ने जब्त किए 4 करोड़ रुपये