(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय पुलिस ने एनडीपीएस के तीन मामलों में वांछित 10 हजार के ईनामी मोस्ट वांटेड को काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनजीत पुत्र मोहन लाल निवासी खारी सुरेरां हाल खरतवास तहसील तारानगर जिला चुरू के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में कुल 10 हजार रुपए का ईनाम रखा हुआ था। आरोपी मनजीत के खिलाफ वर्ष 2020 की अवधि के दौरान दो अभियोग ऐलनाबाद थाना में जबकि एक अभियोग रानिया थाना में दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर आरोपी मनजीत सिंह को राजस्थान के गांव कुंजी तहसील भादरा क्षेत्र से काबू किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।