Sirsa News : एसएसजी गर्ल्स स्कूल की खिलाड़ियों ने जीता सिल्वर पदक

0
241
Players of SSG Girls School won silver medal

(Sirsa News) सिरसा। अंबाला में खेली गई 57वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के रिदमिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में सिरसा की टीम ने सिल्वर पदक हासिल किया है। सिल्वर पदक हासिल करने वाली सिरसा की टीम में चारों खिलाड़ी शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल के है। खिलाड़ियों की सफलता पर शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल डा. शीला पूनिया इन्सां ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल डा. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि एक से तीन सितंबर तक अंबाला में हुई रिदमिक जिम्नास्टिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंडर-19 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की नूपुर इन्सां, आरजू इन्सां, खुशलीन इन्सां व रीतू इन्सां ने जिले की टीम का प्रतिनिधित्व किया। इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान के साथ सिल्वर पदक हासिल किया है। सभी खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद को देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी द्वारा समय-समय पर उन्हें खेल संबंधी बारीकियां सिखाते रहते है, उन्हीं के टिप्स को फॉलो कर वह इस मुकाम पर पहुंची है।