(Sirsa News) ऐलनाबाद। गांव शेखुखेड़ा में समसारा पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर-11 और अंडर-14 वर्ग में कुल 73 पदक जीतकर कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष चार चरणों खण्ड, ज़िला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता करवाई जाती है। इन खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में समसारा पब्लिक स्कूल शेखुखेड़ा के खिलाड़ियों ने ऐथेलेटिक्स, फील्ड इवेंट, टीम इवेंट, इंडिविजुअल, कैरम, टग ऑफ वार (रस्सा कस्सी), खो – खो, फुटबॉल, बैडमिंटन में भाग लिया। जिसमें खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में भाग लेकर 73 मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। जिसके तहत विद्यालय के 28 खिलाड़ियों को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता प्रवेश मिला।
विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के चैयरमैन जुगल किशोर, लाज मैमोरियल एजुकेशन ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों व स्कूल के सभी शिक्षकों ने कोच बलविंद्र सिंह व विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। वहीं उन्हें ज़िला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अंडर-11 व अंडर-14 की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के लिए शुरूआती समय है जिसे खिलाड़ियों की पौध भी कहा गया है। इससे बच्चों में खेल प्रतियोगिताओं के लिए हौंसला और अनुभव प्राप्त होता है। बच्चों की खेल के प्रति रुचि व खेल प्रशिक्षकों की परख व मेहनत ही अच्छी सफलता प्राप्त करने में सहायक होती है। जिसके कारण थोड़े ही समय में खेल क्षेत्र में विद्यालय का नाम अग्रिम पंक्ति में आने लगा है। अंडर-11 व अंदर-14 दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ज़िला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हेतु अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। उन्होंने इसके लिए सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों, खेल प्रेमियों, शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई भी दी