(Sirsa News) ऐलनाबाद। पतंजलि योग परिवार द्वारा शहर की सनातन धर्मशाला में निरंतर चल रही आदर्श निःशुल्क योग कक्षा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी योग साधकों को शत प्रतिशत मतदान करने व करवाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने ओउम् गायत्री मंत्र व प्रार्थना के साथ योग प्राणायाम व आसनों का अभ्यास करवाया।

मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करेंगे और फिर ही जलपान करेंगे

उन्होंने कहा कि सभी योगसाधक दिल से मतदान करें। हमारा संकल्प राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान करवाना और नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर जन-जन में देश प्रेम जगाना है। जो उम्मीदवार राष्ट्रहित की बात करेगा, देश सेवा का संकल्प लेगा और जनता का सम्मान करेगा वही हमारे वोट का असली हकदार बनेगा। इसलिए मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करेंगे और फिर ही जलपान करेंगे। उन्होंने कहा कि देशभक्त व्यक्ति की एक ही पहचान होती है उसकी ऊंगली के ऊपर मतदान का निशान। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपने मत का इस्तेमाल कर अच्छी सरकार बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की ताकि बाद में पछताना ना पड़े।

उन्होंने कहा कि आजकल वोट प्रतिशत कम होति जा रही है। मात्र 60 से 70% वोटिंग होती है और वह भी अलग-अलग पार्टियों में बंट जाता है। इस प्रकार से महज 25 से 30% वोट ही एक उम्मीदवार को मिलता है जिसके कारण वह उम्मीदवार जीतकर सरकार में भागीदार बन जाता है। जब एक विद्यार्थी को कक्षा में पास होने के लिए कम से कम 35% नंबर चाहिए होते हैं। अगर वह इतने नंबर ना ले तो उसे फेल कर दिया जाता है लेकिन दूसरी तरफ 25 से 30% वाले लोग जीतकर सरकार बना लेते हैं। इसलिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और अच्छी व साफ सुथरी, ईमानदार सरकार बनाएं।

इस अवसर पर डॉ राजगोपाल बेनीवाल, श्यामलाल जिंदल, राधेश्याम शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, नरेश कुमार तनेजा, अजय कुमार सरदाना, विजय कुमार गर्ग, महेश मित्तल, राज कुमार, रवि कांडा, नवीन कंम्बोज, वेदप्रकाश, संजय कुमार, गुरजंटसिंह, नरेंद्र कुमार चावला, महिला सदस्य मीनाक्षी कानसरिया, कान्ता देवी, किरण शर्मा, सुमन धानुका, नैन्सी, टीना, इंदू बंसल, सन्तों देवी, नीलम चावला, मनजीत कौर, नेहा कानसरिया, संतोष गुप्ता, सीमा तनेजा, मंजू गर्ग व रीतू गर्ग सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : कांग्रेस में सिर्फ हाजिरी भरने वालों और नोटों की गठड़ी वालों को टिकट दी