Sirsa News : ऐलनाबाद में पतंजलि योग परिवार ने मनाया जड़ी-बूटी दिवस

0
73
Patanjali Yoga Parivar celebrated Herb Day in Ellenabad
ऐलनाबाद में योग साधकों को औषधीय पौधे वितरण करते हुए योग शिक्षक।
(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की सनातन धर्मशाला में पतंजलि योग परिवार द्वारा निरंतर चल रही आदर्श निःशुल्क योग कक्षा में आज जड़ी-बूटी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में योगाभ्यास और भजन के बाद औषधीय पौधे वितरण किये गए। मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने बताया कि आचार्य चरक, सुश्रुत और महर्षि पतंजलि के ज्ञान विज्ञान और शोध से हम सब को परिचित कराने वाले और आयुर्वेद को घर घर पहुँचाने वाले आचार्य बालकृष्ण  के जन्मदिन एवं जड़ी बूटी दिवस की अनंत प्रतिभाओं के धनी आचार्य ऐसे ऊर्जावान व्यक्तित्व को शब्दों में परिभाषित कर पाना मुश्किल है।
जो हम सभी के जीवन में ऊर्जा एवं शक्ति का अद्भुत संचार अपने अनुपम आचरण से करते हैं, उनके लिए पतंजलि योग परिवार ईश्वर से दीर्घायु एवं स्वास्थ्य के लिए हृदय से प्रार्थना करता है। अपितु आप समाज को जैसा देखना चाहते हैं, उन बड़े कार्यों को स्वयं करना हमारा लक्ष्य है। इसलिए आज कहीं कोई जड़ी बूटी दिवस मना रहा है, तो कहीं जड़ी बूटी सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रकृति सरंक्षण का इससे ज्यादा सहज, सरल एवं सुख दायक कार्य नहीं है।हर साधक को अपने जन्मोत्सव पर शादी की सालगिरह पर और किसी भी खुशी के मौके पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि आने वाली हमारी पीढ़ी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर संगठन मंत्री राजगोपाल बेनीवाल, जनता वैलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमानप्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार बंसल, समाजसेवी श्याम लाल जिंदल, विजय गर्ग, अजय सरदाना, महेश मित्तल, दुर्गा प्रसाद, नरेश तनेजा, योग शिक्षक भीम कानसरिया, बलराज कूका, ग्रामीण महिला प्रभारी छिंद्र कौर, महिला तहसील प्रभारी गीता बेनीवाल, योग शिक्षिका सरोज सपरा, शारदा बंसल, ममता मित्तल, मिनाक्षी कानसरिया, मोनिका गर्ग, किरण शर्मा, सीमा तनेजा, ज्ञानवती, मंजू गर्ग, कुन्दन लाल, नवीन कंम्बोज, राधेश्याम शर्मा, इंदू बंसल, नेहा कानसरिया, कान्ता देवी सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थिति रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी योगसाधकों को प्रसाद वितरण कर मुंह मीठा कराया गया।