(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की सनातन धर्मशाला में पतंजलि योग परिवार द्वारा चलाई जा रही योग कक्षा में लोहड़ी व मकर सक्रांति का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तहसील प्रभारी मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने बताया कि लोहड़ी का त्यौहार, प्रकाश का त्यौहार, अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने वाला त्यौहार है। लोहड़ी का त्योहार फसल की कटाई और बुआई के तौर पर मनाया जाता है।
लोहड़ी का त्यौहार, प्रकाश का त्यौहार, अंधेरे से उजाले की ओर ले जाने वाला त्यौहार
इस दिन लोग आग जलाकर इसके इर्द-गिर्द नाचते-गाते व खुशियां मनाते हैं। आग में गुड़, तिल, रेवड़ी, गजक डालने और इसके बाद इसे एक-दूसरे में बांटने की परंपरा है। इसके साथ ही मकर सक्रांति कार्यक्रम भी मनाया गया जिसमें सभी योग साधकों ने योग, यज्ञ व आयुर्वेद के भजन गाकर अपनी खुशी जताई।
कार्यक्रम में जनता वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, राधाकृष्ण पटीर, पत्रकार सुभाष चौहान, संदीप तलवाड़िया, समाजसेवी नरेंद्र सपरा, कवि राजीव धानुका व डॉ. वेद ज्योति गुप्ता ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर संगठन मंत्री डॉ. राजगोपाल बेनीवाल, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, मीडिया प्रभारी नवशेर सिंह, कोषाध्यक्ष श्रवण बंसल, गोविंद तलवाड़िया, हुकमसिंह कथूरिया, कृष्ण सपरा, धर्मेंद्र सोनी, नरेश तनेजा,
हुकमचंद, नरेंद्र चावला, दुर्गा प्रसाद, संजय कुमार, विजय अनमोल खैरा, गगन खत्री, तहसील प्रभारी गीता बेनीवाल, ग्रामीण प्रभारी छिंद्र कौर, योग शिक्षिका सरोज सपरा, ममता सपरा, मोनिका गर्ग, शारदा बंसल, सीमा तनेजा, सुमन तलवाड़िया, नीलम चावला व सीमा गोस्वामी सहित अन्य योग साधकों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लगाया गया विशाल भंडारा