Sirsa News : नचिकेतन मॉडल स्कूल में पेरेंटिंग सत्र 2024 का आयोजन

0
138
Parenting Session 2024 organised at Nachiketan Model School
नचिकेतन मॉडल स्कूल में पेरेंटिंग सत्र को संबोधित करते स्कूल स्टाफ सदस्य।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ठोबरीया रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावकों के लिए पेरेंटिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिसमे अगामी बोर्ड परीक्षा के प्रतिभागी बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। स्कूल प्रिंसिपल सुजाता पारीक ने बताया कि इस सत्र में कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया। इस सत्र का मुख्य एजेंडा अगामी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए बच्चों को तैयार करना और उनका हर तरह से सहयोग करने के विभिन्न तरीकों के बारे में माता-पिता को जागरूक करना था। सीबीएसई बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी 2025 से आरंभ हो रही है। सत्र 2024 का लगभग यह मध्यांतर है। यदि समय रहते अभिभावक बच्चों पर ध्यान दें तो बच्चे बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम दे सकते हैं। स्कूल के सह-निदेशक वेदमित्र गुप्ता ने अभिभावकों को टालमटोल को अपना स्वभाव नहीं बनने देने का प्रस्ताव दिया। स्कूल सचिव गुरमुख सिंह ढिल्लों ने अभिभावकों का स्कूल प्रांगण में पधरने पर आभार व्यक्त किया। सभी अभिभावकों ने कक्षा नवमी से 12वीं के सभी अध्यापकों के साथ संवाद कर बच्चों की अकादमी प्रगति को जाना। कार्यक्रम में रीना, अमन, राजेंदर, कपिल, वीरेंद्र, मोहित जाजू, संदीप जाटोलिया, कुलदीश, अभय व समीर सहित सभी अध्यापकों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता