• सिरसा सीट से गोकुल सेतिया,ऐलनाबाद सीट से भरत बेनीवाल,रानियां सीट से अर्जुन चौटाला,डबवाली सीट से आदित्य व कालांवाली सीट से शीशपाल केहरवाला जीते

(Sirsa News) सिरसा। विधानसभा चुनाव में जिला की पांच विधानसभा सीटों पर तीन में कांग्रेस व दो पर इनेलो ने जीत दर्ज की है। मंगलवार को मतगणना का कार्य स्थानीय सीडीएलयू में बनाए गए विभिन्न मतगणना केंद्रों पर किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरु हुई। पांचों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों व एजेंटों की मौजूदगी में मतगणना का कार्य शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया।

इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार गोकुल सेतिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा को 7234 मतों से हराया। गोकुल सेतिया को कुल 79020 व गोपाल कांडा को कुल 71786 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार रानियां विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अर्जुन सिंह चौटाला ने 4191 वोटों से जीत दर्ज की। अर्जुन चौटाला ने 43914 वोट जबकि इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार सर्वजीत ने 39723 वोट हासिल किए।उन्होंने बताया कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार आदित्य देवीलाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार अमित सिहाग को 610 वोटों से हराया।

आदित्य देवीलाल को 56074 जबकि अमित सिहाग को 55464 वोट प्राप्त हुए। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार शीशपाल सिंह ने जीत हासिल करते हुए 66728 वोट प्राप्त हुए और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह देसूजोधा को 43769 वोट हासिल किए। शीशपाल केहरवाला ने 22959 वोट के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में 10 उम्मीदवारों के मुकाबले में इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार भरत सिंह बेनीवाल ने बाजी मारते हुए 15000 के अंतर से जीत हासिल करते हुए इनेलो के प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला को पराजित किया।

भरत सिंह बेनीवाल को 77865 वोट मिले और अभय सिंह चौटाला को 62865 वोट प्राप्त हुए। रानियां के मतगणना पर्यवेक्षक एन.एस. गुप्ता व रिटर्निंग अधिकारी रानियां लक्षित सरीन, सिरसा के मतगणना पर्यवेक्षक के. हर्षवर्धन व रिटर्निंग अधिकारी सिरसा राजेंद्र कुमार, डबवाली के मतगणना पर्यवेक्षक अभिषेक सिंह व रिटर्निंग अधिकारी डबवाली अर्पित संगल, कालांवाली के मतगणना पर्यवेक्षक जी. क्रिस्ट किशोर कुमार व रिटर्निंग अधिकारी कालांवाली सुरेश रावीश, ऐलनाबाद के मतगणना पर्यवेक्षक बजरंग कुमार व रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद राजेश कुमार की अगुवाई में मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ।

जिला प्रशासन द्वारा मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। इसके अलावा आमजन व वीआईपी के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए। मुख्य द्वारों पर कड़े सुरक्षा चक्र के बीच वाहनों की गहनता से जांच की गई। मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मल्टीपर्पज हॉल के साथ बने ऑडिटोरियम में मीडिया सेंटर बनाया गया जिसमें पत्रकारों की सुविधा के लिए आधुनिक कम्प्यूटर सिस्टम, हाई स्पीड इंटरनेट आदि की सुविधा मुहैया करवाई गई। मीडिया सैंटर के माध्यम से पत्रकारों को लगातार राउंड वाइज मतगणना की रिपोर्ट दी गई।

 

 

यह भी पढ़ें : UtterPardesh News : पेरिस पैरालंपिक में जलवा बिखेरने वाले यूपी के पैरा एथलीटों का मुंबई में सम्मान