Sirsa News : चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में चलाया “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान

0
103
Choudhary. “One tree in the name of mother” campaign launched in Maniram Jhorda Government College
ऐलनाबाद के चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में अभियान के तहत पौधे लगाते अतिथि व स्टाफ सदस्य।
(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में आज प्राचार्य डा. भूषण मोंगा की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना व प्रांगण सुंदरता कमेटी के संयोजन में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान चलाया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. भूषण मोंगा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की मौजूदा स्थितियों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। इससे प्रेरित होकर लोग मिलकर अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं। पर्यावरण को बचाने के लिए आपको जरूरी कदम उठाने चाहिए।

इस अभियान में पचास से अधिक पौधे लगाए गए

एक पहल करके तो देखो आपको खुद से अच्छा महसूस होगा। जिस प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया है। उसे बचाने के लिए आपको अपने हाथ जरूर आगे बढ़ाने चाहिए। आप इसकी शुरुआत अपने परिवार और घर से ही कर सकते हैं। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और बच्चो को अधिक से अधिक पेड़ लगाने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस अभियान में पचास से अधिक पौधे लगाए गए। जिनमें अमरूद, अंजीर, आँवला, शहतूत, नींबू, अशोक तथा कटहल के पौधे शामिल थे। ब्रांच मैनेजर विक्रम सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत एक दिन में अलग अलग स्थानों पर दो सौ पौधे लगाने का उद्देश्य रखा गया है। इस मौके पर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक विक्रम सिंह, एडवोकेट संदीप गोयल, वेटनेरी सर्जन डा. सुभाष गोदारा, एडवोकेट भारत शर्मा, ढाणी लखजी के पूर्व सरपंच श्योचन्द चालिया , यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के जयवीर गोदारा, प्रो. दलीप सिंह, प्रो. कुलजीत कौर, डा. सुगन सिंह, प्रो सुरेश कुमारी, डा. साधा सिंह, प्रो. प्रवीण अग्रवाल, प्रो सावन कुमार, प्रो. अशोक, प्रो. राजवीर, डा. कविता चौधरी व सुभाष के साथ साथ सभी गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों के साथ छात्र  छात्राए मौजूद थे।