Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित

0
65
Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित
ऐलनाबाद में जनता कन्या महाविद्यालय की सफाई करती स्वयंसेवी छात्राएं।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की नोहर रोड पर स्थित जनता कन्या पीजी महाविद्यालय में आज एनएसएस के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रभारी ज्योति सुथार की देखरेख में सम्पन्न हुआ। शिविर में स्वयंसेविकाओ ने स्वच्छ हरियाणा कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय प्रागंण में स्वच्छता का कार्य किया।

प्राचार्य डॉ अविनाश कंबोज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते रहना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से समन्वय व अनुशासन की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान हनुमान प्रसाद अग्रवाल, कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह, प्राचार्य डॉ अविनाश कंबोज व केएल कासनिया सहित अन्य स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवी छात्राएं भी उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : भूरटवाला के ज्ञान सिंह ने भाला फेंक में राष्ट्रीय स्तर पर जीता कांस्य पदक