Sirsa News : ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर आयोजित

0
117
Sirsa News : ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर आयोजित
ऐलनाबाद में ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का जल चौपाल कार्यक्रम आयोजित करते कार्यकर्ता।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल स्वच्छता सहायक संगठन द्वारा खंड की सभी 47 ग्राम पंचायतो में ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों के एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर व जल चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए गए। खंड संसाधन संयोजक हरिसिंह भिढासरा ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के कार्य, संरचना, सदस्यों की संख्या, भागीदारी और जिम्मेदारियां के बारे में अवगत कराया।

ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में 50% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई

उन्होंने बताया कि ग्राम जल एवं सीवरेज समिति में 50% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है क्योंकि महिलाएं ही पानी से संबंधित कार्य ज्यादा करती हैं। मानव जीवन के लिए पानी सबसे जरूरी है। इसको बनाया नहीं जा सकता केवल बचाया जा सकता है। हरिसिंह भिढासरा ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को विस्तार से उनके कार्यों के बारे में अवगत कराया।

ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के प्रत्येक सदस्य की अपनी जिम्मेदारी है। सरपंच, पंच, महिला पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायती राज विभाग के जेई, ग्राम सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जेई सब के अपने-अपने कार्य हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में दी जा रही पानी की सप्लाई की देखरेख का कार्य आने वाले समय में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को ही करना है।

पानी के होते हैं 13 प्रकार के टेस्ट

पानी की गुणवत्ता से संबंधित विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि पानी के 13 प्रकार के टेस्ट होते हैं जिसकी जांच ऐलनाबाद, डबवाली, सिरसा की जिला स्तरीय लैब में करवा सकते हैं। कुछ टेस्ट जैसे क्लोरीन टेस्ट, बैक्टीरियोलॉजिकल टेस्ट, टीडीएस की मात्रा घर पर भी एफटीके किट के माध्यम से कर सकते हैं। खंड के सभी गॉवो में इस दौरान जल चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसके तहत ग्रामीणों से पानी संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई व उनके निदान के लिए लिखित में शिकायत पत्र प्राप्त किए गये ताकि पानी संबंधी समस्या के निदान के लिए विभाग को प्रार्थना भेजी जा सके।

उन्होंने बताया कि पानी की गुणवत्ता उतनी जरूरी है जितना कि शरीर के लिए पानी जरूरी है। गुणवत्ता रहित पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है क्योंकि मानव शरीर से 90% बीमारियां शुद्ध पानी पीने से अपने आप ठीक हो जाती है। 80% बीमारियां अशुद्ध जल पीने से शरीर में आती है।

इसीलिए स्वच्छ और साफ पानी ही प्रयोग करना चाहिए l खंड के सरपंचों, पंचायत सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि को जल वितरण प्रणाली के रखरखाव हेतु ग्राम जल एवं सीवरेज समिति संचालन पुस्तिका भी भेंट की गई तथा पीने के पानी संबंधी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18001805678 की जानकारी भी सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : जनता कन्या महाविद्यालय में फिट इंडिया अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित