Sirsa News : प्रथम नवरात्र पर निकली मैया रानी की 151 फ़ीट लंबी चुनरी व ध्वजा यात्रा

0
104
Sirsa News : प्रथम नवरात्र पर निकली मैया रानी की 151 फ़ीट लंबी चुनरी व ध्वजा यात्रा
ऐलनाबाद में निकाली गई माता की चुनरी कार्यक्रम में भाग लेते श्रद्धालु।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। नव विक्रम संवत 2082 की शुरुआत में चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य में शहर की रेलवे कॉलोनी में स्थित मां दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री दुर्गा मंदिर में 91वां चैत्र नवरात्र महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके तहत नवरात्र के पहले दिन आज माता की पवित्र 151 फ़ीट लम्बी चुनरी व ध्वजा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के टिब्बी अड्डा पर स्थित बाबा रामदेव मंदिर से चलकर मुख्य बाजार से होती हुई श्री दुर्गा मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न हुई।

भक्तों पर रास्ते मे जगह जगह पुष्प वर्षा की गई

इस यात्रा में शामिल भक्तों पर रास्ते मे जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। मंदिर प्रांगण में पहुंचकर सभी भक्तों ने माता रानी को पवित्र चुनरी और ध्वजाएं अर्पित की। इस कार्यक्रम के तहत कल 31 मार्च को मंदिर प्रांगण में श्री दुर्गा चालीसा का पाठ, 1 अप्रैल को सुंदरकांड का पाठ 2 अप्रैल को अमृतवाणी का पाठ तथा 3 अप्रैल को श्री दुर्गा स्तुति का पाठ आयोजित किया जाएगा। वहीं 4 अप्रैल को अर्धरात्रि कीर्तन व 5 अप्रैल अष्टमी को कन्या पूजन व महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। अगले दिन 6 अप्रैल को नवमी के दिन सुबह बजे हवन यज्ञ किया जाएगा।

दोपहर में सरदारशहर की मंडली द्वारा मंगल पाठ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में श्री पल्लू धाम के पुजारी गोवर्धन भाटी भी पहुंचेगे। इसी श्रृंखला में संध्या आरती के बाद खजाना वितरण कर कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा। मां दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट ने सभी शहरवासियों से इन कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : श्री राम कथा एवं दिव्य सत्संग में सुनाया राम-हनुमान मिलने का प्रसंग, बताया ग्रंथों का महत्व