Sirsa News :प्रशंसकों की मांग पर कालांवाली विस से चुनाव मैदान में कूद सकते हैं बलवंत शैली

0
114
124 candidates filed nomination in the district
(Sirsa News) कालांवाली। विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी बिसात बिछ चुकी है। जिले की पांचों विधानसभाओं में चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवारों ने भी हलचल शुरू कर दी है। भावी उम्मीदवारों द्वारा संबंधित पार्टियों के समक्ष उम्मीदवारी को लेकर दावेदारी जताई जा रही है। इसी कड़ी में पिछले लंबे समय से समाज सेवा कार्यों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे समाजसेवी बलवंत शैली सिंहमार कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में कूद चुके हंै। बलवंत शैली हाल ही में दड़बी मंडल प्रभारी तथा पूर्व कालांवाली विधानसभा में भी बतौर मंडल प्रभारी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। बलवंत शैली के समर्थन में लगातार समर्थकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हंै। हरियाणा में एक अक्तूबर को विस चुनावों को लेकर उनके प्रशंसकों द्वारा इस बार चुनाव मैदान में उतरने के लिए उनका हौंसला बढ़ाया जा रहा है।  बलवंत शैली भी अपने प्रशंसकों के विचारों की कदर करते हुए उनके फैसले को सिर आंखों पर लेकर चल रहे हंै। भाजपा हाईकमान उन्हें कालांवाली विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए एक बार सेवा का मौका देता है तो उन्हें पूर्ण विश्वास है कि चुनाव जीतकर वह यह सीट भाजपा हाईकमान की झोली में डाल सकते हैं। कालांवाली क्षेत्र में प्रशंसकों द्वारा जल्दी ही कार्यक्रम आयोजित कर घोषणा भी की जा सकती हैं, जिसके लिए विचार-विमर्श चल रहा है। यदि लोगों की मांग पर बलवंत शैली चुनाव लड़ते हैं तो इस क्षेत्र में अन्य राजनीतिक दलों के लिए कड़ा मुकाबला होने के आसार हंै। कालांवाली क्षेत्र में भाजपा की टिकट पर बलवंत शैली चुनाव लडऩे की दावेदारी जता रहे हैं।