Sirsa News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनता कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को दिलाई शपथ

0
54
Sirsa News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनता कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को दिलाई शपथ
ऐलनाबाद के जनता कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को शपथ दिलाते स्टाफ सदस्य।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय जनता कन्या पीजी महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह, प्राचार्य डॉ अविनाश कंबोज, प्रवक्ता केएल कासनिया उपस्थित रहे।

छात्राओं को राष्ट्रीय मतदान दिवस पर निष्पक्ष व स्वच्छ मतदान की शपथ दिलवाई

प्रवक्ता विकास शास्त्री ने कॉलेज की सभी छात्राओं को राष्ट्रीय मतदान दिवस पर निष्पक्ष व स्वच्छ मतदान की शपथ दिलवाई। प्राचार्य डॉ अविनाश कंबोज ने छात्राओं को मतदान का महत्व बताया और कहा कि इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में 2011 से मनाया जाने लगा। वर्तमान में 15वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।

मतदाता दिवस का उद्देश्य जनता को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना है। एक अच्छी सरकार का सपना तभी पूरा हो सकता है जब निष्पक्ष व बिना किसी लालच के वोट का उपयोग किया जाए। इस अवसर पर सभी शैक्षणिक स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Jind News : मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार, चोरीशुदा बाइक बरामद