Sirsa News : अधिकारी समाधान शिविर में प्राप्त हुई शिकायतें का शीघ्र करें निपटान

0
176
Officials should resolve the complaints received in the resolution camp quickly
(Sirsa News) रतिया। उपमंडलाधीश जगदीश चन्द्र ने मंगलवार को समाधान शिविर में आए लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में प्राप्त हुई शिकायतें का शीघ्र निपटान करें।
समाधान शिविर में 12 शिकायतें आई, जिनमें से 4 का मौके पर समाधान किया गया। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन द्वारा प्रति कार्य दिवस उपमंडल लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित कर लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जा रहा है। एसडीएम जगदीश चन्द्र ने कहा कि समाधान शिविर आयोजित करने का प्रमुख लक्ष्य है कि एक स्थान पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की शिकायतों का मौके पर तुरंत निपटारा करें, ताकि आम जनता को विभिन्न विभागों के अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर न लगाने पड़े।
उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनते हुए शिकायतकर्ताओ को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा उनकी सभी शिकायतों का यथासंभव निपटारा किया जाएगा। उन्होंने डी. एस. पी. व तहसीलदार से शिविर में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा भी की।इस अवसर पर डी. एस. पी. संजय बिश्नोई, तहसीलदार विजय कुमार, नपा सचिव संदीप भुक्कल, मार्केट कमेटी सचिव परमजीत, एसडीओ संदीप सचदेवा, सुपरवाइजर सुमनलता, जोनल मैनेजर कमालदीन, गुरमीत सिंह, जेई गुलशन कुमार, डिप्टी सुप्रीडेंट ओमप्रकाश, रीडर विजय कुमार, सतीश कुमार, राजदीप कौर, पूजा रानी, चंदन बाला, अनिल कुमार, पवन कुमार, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।