(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में आज मतदान दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई व हिंदी, इंग्लिश, इतिहास, राजनीति विज्ञान विषय परिषद और चुनाव समिति के सहयोग से किया गया।

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें अपने वोट की महत्ता समझाना था। प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विषयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और वोटिंग अधिकार, चुनाव प्रक्रिया और लोकतंत्र के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की चुनाव समिति के अधिकारी प्रो सावन कुमार ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे वे मतदान के अपने अधिकार का उपयोग करेंगे और देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करेंगे।

इसके बाद निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मतदान का महत्व और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो दलीप सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में राजनीतिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनता कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को दिलाई शपथ