(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस ईकाई के 5 स्वयंसेवक राजकीय महाविद्यालय भट्टू कलाँ में आयोजित चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय स्तरीय सात दिवसीय एनएसएस शिविर में भाग लेकर आज महाविद्यालय लौटे।

स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिया

शिविर के दौरान इन स्वयंसेवकों ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजवीर सिंह के नेतृत्व में सामाजिक कार्य, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिया। महाविद्यालय में पहुंचने पर इन स्वयंसेवकों का स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में प्रभारी दलीप सिंह ने स्वयंसेवकों को सम्मानित करते हुए उनकी मेहनत की सराहना की।

उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। स्वयंसेवकों ने भी इस अनुभव को जीवन का अनमोल हिस्सा बताते हुए समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उनके अनुभवों से कालेज के अन्य विद्यार्थियों ने भी प्रेरणा प्राप्त करेंगे।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : पुलिस ने गुम हुए बच्चे को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मात्र तीन घंटे में ढूंढ निकाला