(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की नोहर रोड पर स्थित जनता कन्या पीजी महाविद्यालय में आज नए शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ किया गया।जिसके तहत शास्त्री विकास शर्मा के मार्गदर्शन में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। उन्होंने पूरे वैदिक विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया। वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान हनुमान प्रसाद अग्रवाल, महाविद्यालय निदेशक मेजर सूबे सिंह व प्राचार्य डॉ अविनाश कम्बोज ने हवन यज्ञ में आहुति दी। उन्होंने माँ सरस्वती से महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रथम वर्ष की नव आगन्तुक छात्राओं का तिलक लगाकर व मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मेजर सूबे सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सुरेन्द्र शर्मा, के एल कासनिया, डॉ परमजीत कौर व समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने सरकार के नाम किया अन्नदान
यह भी पढ़ें: Jind News : सावन माह के तीसरे सोमवार को भी श्रद्धालुओं की शिवालयों में उमड़ी भीड़
यह भी पढ़ें: Jind News : पेयजल गुणवत्त की जांच मोबाइल वैन को एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी