(Sirsa News) ऐलनाबाद। शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से अंडर-17 व अंडर-19 की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में स्थानीय नचिकेतन पब्लिक स्कूल के शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार, सोनू, राम व सोनू देवी की देखरेख में खिलाड़ियों ने अलग-अलग टीम-खेलों व ऐथेलेटिक्स में भाग लिया। जिसमें खिलाड़ियों ने अलग-अलग खेलों में 15 गोल्ड, 13 सिल्वर व 7 ब्राँज मेडल लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रवेश पाया।
विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु ने बताया कि विद्यालय की छात्रा सोनाक्षी का चयन राज्य स्तरीय नेटबाल टीम के लिए हुआ जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। इसके साथ-साथ विद्यालय की क्रिकेट टीम के प्रतिभागी खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आज विद्यालय पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु ने सभी विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत और प्रशिक्षकों का भरोसा ही सफलता प्राप्त करने का अहम जरिया है। जिसके कारण खेलों के क्षेत्र में भी विद्यालय का नाम अग्रणी है। विद्यालय चेयरमैन राजेंद्र सिंह सिद्धु, सचिव छबील दास सुथार ने भी अपने बधाई संदेश भेजे। इस मौके पर विद्यालय निदेशक रणजीत सिंह सिद्धु, ऐडमिनिस्ट्रेटर अशोक कुमार मोहराना, प्राचार्य सत्यनारायण पारीक, प्रबंधन समिति के सदस्य परमिन्द्र सिंह सिदधु, कपिल सुथार, प्रवक्ता गुरसेवक सिंह, अन्य अध्यापकगण व विद्यार्थियों ने सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएँ देने के साथ-साथ विद्यालय शारीरिक शिक्षक सोनू, नरेश कुमार, राम व सोनू देवी का भी धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें : Utter Pardesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बूथ जीता, चुनाव जीता ही जीत का मूल मंत्र है