Sirsa News : सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज व सीएमआरजे कॉलेज के बीच हुआ एमओयू साइन

0
163
MoU signed between CRDAV Girls College and CMRJ College
ऐलनाबाद में एमओयू पर साइन करते दोनो कॉलेजों के पदाधिकारी।

(Sirsa News ) ऐलनाबाद। शहर के दो प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानो सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज व चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय के बीच गुरुवार को शैक्षिक उत्कृष्टता व शोध को बढ़ावा देने के लिए एक एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू पर सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के प्रधान जगदीश मेहता व सीएमआरजे के प्रिंसिपल डॉ भूषण मोंगा ने हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के बाद दोनों संस्थान शोध और शैक्षणिक मामलों में उपलब्ध संसाधनों तथा सुविधाओं का आदान-प्रदान कर एक दूसरे का सहयोग करेंगे।

सीआरडीएवी गर्ल्स कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के प्रधान जगदीश मेहता ने बताया कि यह एमओयू हमारे सहयोग और प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान करेगा। वहीं छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।  सीएमआरजे कॉलेज के प्रिंसीपल डा. भूषण मोंगा ने कहा कि इस समझौते से विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का निवारण करने और नए अवसरों को पहचानने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सीआरडीएवी संस्थान के चेयरमैन ईश कुमार मेहता, कार्यकारी निदेशक डॉ. करुण मेहता, सीएमआरजे  राजकीय कॉलेज की आइक्यूएसी सेल की इंचार्ज डॉ. अमनप्रीत कौर, सहायक प्रो. दीपिका, सहायक प्रो. अनंत कथूरिया, सहायक प्रो. दीपशिखा व सहायक प्रो. दीपक सिंह मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को