(Sirsa News ) सिरसा। हलोपा सुप्रीमो एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने शनिवार को सिरसा में अपना चुनावी शंखनाद किया। इस दौरान गोपाल कांडा के रोड शो में पूरा सिरसा उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में शहरवासी गाडियां व बाइक लेकर उनका स्वागत करने के लिए सुबह डिंग मोड पहुंचे। यहां से गोपाल कांडा का काफिला सिरसा के लिए रवाना हुआ। काफिला शहर में प्रवेश करने के साथ ही शहरवासी गोपाल कांडा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पुष्प वर्षा करने लगे। दिल्ली पुल ने गोपाल कांडा ने शंख बजाया। उनके शंखनाद की गूंज विपक्षियों के कानों तक पहुंची तो उनके माथे पर चिंता की लकीरें छा गईं। गोपाल कांडा के चुनाव अभियान की शुरुआत पर अनेक गांवों के सरपंच-पंच, मेंबर पंचायत समिति, नगर पार्षद, धार्मिक, व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारीगण, हलोपा नेता एवं कार्यकर्ताओं सहित शहर व गांवों के हजारों लोग मौजूद रहे। हलोपा कार्यालय में पहुंचने पर हलोपा कार्यकर्ताओं ने सिरसा विधायक गोपाल कांडा का अभिनंदन किया।

इस दौरान सिरसा का सेवादार,कांडा परिवार के नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। गोपाल उपस्थित जनता का आभार जताते हुए कहा कि उनका परिवार आप लोगों का आभारी है जिन्होंने इतना प्यार, स्नेह व आशीर्वाद देकर उन्हें पलकों पर बिठाया है। उन्होंने कहा कि आज उनके सिरसा आगमन पर जिस तरह जगह-जगह घरों व दुकानों की छतों और खेत-खलिहानों के किनारे खड़े होकर उन्हें आशीर्वाद दिया इसके लिए वे उनके सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विकास में उन्होंने पिछले पांच वर्षों में कमी नहीं आने दी और विकास का ये सिलसिला आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया