(Sirsa News) सिरसा। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 24 जुलाई से 2 अगस्त तक जिला के सभी 7 खंडों में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत कुल 263 मेंटो व ग्राम रोजगार सहायकों को बेसिक प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण सी.पी.आर. डेमो सहित प्रदान किया।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि सोसायटी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने मेटों व ग्राम रोजगार सहायकों को प्रशिक्षण प्रदान किया। सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने बताया कि 24 जुलाई को बीडीपीओ कार्यालय सिरसा में 36, जुलाई 25 को बीडीपीओ कार्यालय बड़ागुढ़ा में 33, औढ़ां में 25, 29 जुलाई को बीडीपीओ कार्यालय डबवाली में 36, जुलाई 30 को बीडीपीओ कार्यालय रानियां में 58, ऐलनाबाद में 35, एक अगस्त को बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में 40 मेटों तथा ग्राम रोजगार सहायकों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी घटना या दुर्घटना स्थल पर रोगी की देख-रेख करते समय या उसे एंबुलैंस अथवा निजी वाहन में अस्पताल में स्थानांतरित करते समय अधिकतर लोग मुख्य त्रुटियां कर जाते हैं जिसके कारण रोगी की कुछ समय में जान जा सकती है। उन्होंने कहा कि रोगी को बेहोशी की हालत में ही मौके पर पानी पिला देते हैं, जिससे वह पानी रोगी की श्वास नली को अवरूद्ध कर देता है और दिमाग को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर देता है। इसके अतिरिक्त को पीठ के बल लिटाकर अस्पताल स्थानांतरित किया जाता है जिससे अंदरूनी चोट होने पर लार, झाग, टूटे हुए दांत, रक्तस्त्राव इत्यादि श्वसन मार्ग में अवरोधक बन जाते हैं। अत: हमेशा रोगी को बेहोशी की हालत में एक करवट के बल (रिकवरी पोजिशन) में ही लिटाकर अस्पताल पहुंचाना चाहिए। इसके अतिरिक्त सांप का काटना, बेहोशी, सदमा, रक्त का बहना, हड्डी की टूट, बिजली का झटका लगना, हार्ट अटैक, पानी में डूबना, चोट आने पर घाव पर पट्टी करना आदि विषयों पर प्राथमिक सहायता देने के लिए जानकारी प्रदान की गई।

प्रशिक्षण के दौरान समय-समय पर मनरेगा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. सुभाष चंद्र, एबीपीओ रानियां बृजेश द्विवेदी, एबीपीओ बड़ागुढ़ा सुनील कुमार, एबीपीओ सिरसा हर्ष बाला, एबीपीओ औढ़ां नीरू, एबीपीओ नाथूसरी चौपटा एवं ऐलनाबाद दीपक कुमार व एबीपीओ डबवाली अनामिका भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस व सैंटजॉन वालंटियर संतोष रानी द्वारा भी सेवाएं प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के चुनाव में फर्जी वोट डलवाने, पुरानी मतदाता सूची का प्रयोग करने पर सम्बंधित अधिकारी सुभाष व उनके सहयोगी परविन्द्र को मंत्री ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें: Mahendargarh News : राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय में वृद्ध जनों के लिए लगा मुफ्त शिविर

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह