(Sirsa News ) ऐलनाबाद। स्थानीय अनाज मंडी में स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के सिरसा लोकसभा के प्रवासी प्रभारी विनोद शर्मा व रजनीश कस्वां ने प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महिवाल शर्मा (बंटी) ने की। बैठक में प्रभारी विनोद शर्मा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया व युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा के निर्देशानुसार बताये गये कार्यक्रमों के बारे में बताया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से किया चुनावों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने इन चुनावो की तैयारियों के लिए मोटरसाइकिल यात्रा, वन बूथ 5 यूथ, डोर टू डोर प्रचार, कैनोपी लगाकर सदस्य बनाना, सोशल मीडिया का प्रयोग कर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की अपील की। वहीं इन चुनावों में भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की बात कही। उन्होंने गांव तलवाड़ा खुर्द में भी युवाओं से मिलकर पार्टी के पक्ष में अधिकाधिक मतदान करवाने व पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान किया। बैठक में युवा मोर्चा के महामंत्री संजय सारस्वत, विक्रम गोदारा, हर्षद मेहता, रवि सिहाग, साहिल सिहाग, मदन क़ायल, विक्की क़ायल, गुरजीत गिल, सतवीर सिंह, अजय बंसल, भारत भूषण व प्रेमप्रकाश सहित अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : समसारा पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने खंड स्तरीय खेलों में किया शानदार प्रदर्शन