(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की नोहर रोड़ पर स्थित जनता कन्या पीजी महाविद्यालय में आज लोहड़ी पर्व को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान हनुमान प्रसाद अग्रवाल, कॉलेज निदेशक मेजर सूबे सिंह, प्राचार्य डॉ अविनाश कंबोज, सुरेन्द्र शर्मा व केएल कासनिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ अविनाश कंबोज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए लोहड़ी व मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस त्यौहार के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर छात्राओं ने गिद्दा व भांगड़ा प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को मूंगफली व रेवड़ियों का प्रसाद वितरित किया गया। यह कार्यक्रम महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सरबजीत कौर की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सिमरन को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित