(Sirsa News) ऐलनाबाद। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, डिंग मंडी में भूगोल प्रवक्ताओं के लिए चल रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन खंड के गांव ममेरा कलाँ में कार्यरत भूगोल प्रवक्ता सुभाष बरोड़ ने पर्यावरण संरक्षण हेतु एक अनूठी पहल की। बरोड़ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रवक्ताओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने घर प्राकृतिक तरीके से तैयार किए गए खेजड़ी के 40 पौधे नि:शुल्क भेट किए। इस अवसर पर बरोड़ ने अपने संबोधन में कहा कि ग्लोबल वार्मिंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसके बारे में बात भी हर कोई करता है लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर बहुत कम लोग कार्य करते है।
इसलिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण करके ही ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमें खेजड़ी जैसे पौधों की लुप्त हो रही प्रजातियों को भी बचाना होगा जोकि ऑक्सीजन देने के साथ साथ वातावरण को भी हरा भरा बनाए रखते है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रवक्ता साथियों ने पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम में कदम से कदम मिला कर जमीनी स्तर पर काम करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ. जगसीर सिंह ने वर्ग पहेली के माध्यम से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई जिसमे प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके डाइट भूगोल विषय विशेषज्ञ दलीप गोदारा, मास्टर ट्रेनर कृष्ण कुमार पिलानिया, अनूप कुमार, भूगोल प्रवक्ता डॉ. जगसीर सिंह, डॉ. राजेश कासनियां, इंद्रजीत मेहरा, राकेश ढूंढाडा, भजनलाल खन्ना, सुभाष चौटाला, डॉ. संदीप सिहाग, मुंशीराम कड़वासरा सहित सिरसा जिला के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए भूगोल विषय के प्रवक्तागण एवं डाइट स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…