Sirsa News :नचिकेतन मॉडल स्कूल के जतिन ने किक बॉक्सिंग में राष्ट्रीय स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

0
153
Jatin of Nachiketan Model School won gold medal in kick boxing at national level
ऐलनाबाद में स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्र जतिन को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य।
(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ठोबरिया रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12 वीं के छात्र जतिन ने राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता और स्कूल का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय सावेट फेडरेशन कप 2024 द्वारा हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में आयोजित की गई थी जिसमें एन एम एस के छात्र जतिन ने 75 किलोग्राम भार में सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। स्कूल पहुंचने पर जतिन को स्कूल निदेशक वेदप्रिय गुप्ता, सह निदेशक वेदमित्र गुप्ता, सचिव गुरमुखसिंह ढिल्लों, प्रिंसिपल सुजाता पारीक और स्टाफ सदस्य अभय खीचड़, दलजीत कौर, कुलदीश कौर व अन्य सभी शिक्षकों ने सम्मानित किया। सभी ने जतिन को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।