510 मरीजों ने उठाया शिविर का फायदा
(Sirsa News) सिरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स सिरसा में रविवार को परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार महीने की खुशी में नि:शुल्क जन कल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से मरीजों की निशुल्क जांच की गई और सही परामर्श दिया गया।
शिविर का शुभारंभ उपस्थित चिकित्सकों व अस्पताल के स्टाफ सदस्यों की ओर से धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र व इलाही नारा बोलकर किया गया। शिविर में 510 मरीजों की निशुल्क जांच की गयी। इसके अतिरिक्त पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में 23 लोगों ने रक्तदान किया।
वहीं शिविर में अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवतार सिंह कलेर , यूरोलॉजिस्ट डॉ. विष्णुकांत शर्मा, जनरल सर्जरी से डॉ. एम.पी. सिंह व डॉ. राहुल, जनरल मेडिसिन डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ मीनाक्षी व डॉ. इशिता, एनेस्थीसिया में डॉ. पुनीत महेशवरी, डॉ. शीनम कम्बोज, डॉ. विवेक व डॉ. मनोज, बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ व गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. नितिन मोहन, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. रितु, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग, हड्डी रोग विशेषज्ञा डॉ. वेदिका इन्सां, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. नेहा गुप्ता
, पैथोलोजिस्ट डॉ. इरा कौर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ अशोक इन्सां, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. दिनेश चौहान, चमड़ी रोग विशेषज्ञा डॉ. दीक्षिता गोयल व डॉ. प्रीती, ब्लड ट्रांसफ्यूजन अफसर डॉ. प्रदीप अरोड़ा, डॉ. संदीप भादू, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम नैन, डॉ. साक्षी चौहान, डॉ. मोनिका नैन, डॉ. ब्रह्म सिंह चौहान, डॉ. प्रियंका व डॉ गौरव गर्ग, आयुर्वेदा विशेषज्ञ डॉ. अजय गोपलानी, डॉ. मीना गोपलानी व डॉ. शशि कांत तथा फिजियोथेरेपिस्ट डा. नीता व डॉ जसविंदर कौर सहित अस्पताल के पेरामेडिकल स्टाफ सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर 5वें दिन विधायक ने बताए नशे के दुष्प्रभाव
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…