Sirsa News : नचिकेतन मॉडल स्कूल में निवेश समारोह-2024 का आयोजन

0
9
Investiture Ceremony-2024 organized at Nachiketan Model School
ऐलनाबाद के नचिकेतन मॉडल स्कूल में आयोजित समारोह में हाउस कैप्टन को फ्लैग प्रदान करते वेदप्रिय गुप्ता व वेद मित्र गुप्ता।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ठोबरिया रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज निवेश समारोह 2024 का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्कूल के चुनिंदा बच्चों को आधिकारिक उपाधि दी गई। इस समारोह का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व व जिम्मेदारी की भावना को जागृत करता है । यह एक एकीकरण अनुष्ठान है जिसमें बच्चों का चुनाव उनकी कलात्मक, व्यवहार व अकादमी जैसे घटकों के प्रति रुचि को निरीक्षण करके किया गया। कार्यक्रम का आरंभ ‘सारे जहां से अच्छा’ गीत गाकर किया गया।

स्कूल निदेशक वेद प्रिय गुप्ता ने हाउस कैप्टन को चारो हाउस के फ्लैग दिए। समारोह में हेड बॉय कक्षा ग्यारहवीं का विनय प्रताप और हेड गर्ल कक्षा बारहवीं की भावना चयनित हुए। हाउस कैप्टन हर्षप्रीत, अनिता, जश्न और प्राची चयनित हुए। गुरु मन्नत, गुरसेवक, देवांश व मधुकर को हाउसवाइस कैप्टन चुना गया। गुरसहज, अन्वी, जपजी, खुशप्रीत, वैभव, हरजोत, खुशप्रीत, कुबेर, कर्मण, दिव्यांग, मनप्रीत, यशदीप, चंचल, सौरभ, ज्योति, जश्न, अंतिका, सिमरन व भानु प्रताप को क्लास मॉनिटर बनाया गया।

वहीं गुरदयाल, काव्य, मनीष, हरसिमरत अगमजोत, रिद्धि, महक, परमीत, दीया, नवनीत, महक, रीत, रिदम, वंशिका, ज्योति, यशमीत, गुरनीत, सिमरन और भावना को इंग्लिश स्पीकिंग मॉनिटर चयनित किया गया। एनएमएस निवेश समारोह में स्कूल के सह निदेशक वेद मित्र गुप्ता, सचिव गुरमुख सिंह ढिल्लों, प्रिंसिपल सुजाता पारीक व स्टाफ कुलदीप खीचड़, वीरेंद्र, संदीप, मुस्कान, पिंकी, अलीशा, पवन, सुनीता, अमन, रीना, राजेंद्र, अंशिका आदि ने बच्चों को साशे और बैज पहचानकर अलंकृत किया।

इसके बाद सभी चयनित बच्चों का शपथ ग्रहण समारोह किया गया। जिसमें शामिल सभी बच्चों ने स्कूल के प्रति निष्ठा व स्कूल के सभी नियमों का पालन कर एक मिसाल कायम करने की शपथ ली। जिससे शेष सभी बच्चे स्कूल लीडर्स का अनुसरण कर एक आदर्श शिष्य के रूप में निखर सके। समारोह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रगान गाकर किया गया।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : गांव मोहनपुर में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जांच शिविर