(Sirsa News) सिरसा। समस्त भक्तजनों के सहयोग और श्री श्याम मंदिर बड़ोपल द्वारा मंदिर में श्री श्याम बाबा जी की मूर्ति स्थापना, संकीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्री बाबा तारा जी कुटिया सिरसा के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा मुख्य अतिथि होंगे। श्री श्याम मंदिर बड़ोपल प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह 11 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। 11 जुलाई को सुबह 10:00 बजे पूजा शुरू होगी, 14 जुलाई को सायं 3 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा,15 जुलाई को सुबह 9 बजे मूर्ति स्थापना की जाएगी। सुबह 10:00 बजे से प्रभु इच्छा तक संकीर्तन होगा और सुबह 10 से ही प्रभु इच्छा तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मूर्ति स्थापना, संकीर्तन और भंडारा समारोह में श्री बाबा तारा जी कुटिया सिरसा के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा मुख्य अतिथि होंगे।
यह भी पढ़ें: Jind News : हजारों नम आखों ने गर्व के साथ दी शहीद प्रदीप कुमार को दी अंतिम विदाई
यह भी पढ़ें: Ambala News : पैरिस ओलंपिक में शूटर सरबजोत सिंह स्वर्ण पदक जीतकर लौटे इसके लिए हमारी शुभकामनाएं : अनिल विज
यह भी पढ़ें: Jind News : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत की जाएगी पौधारोपण अभियान की शुरुआत