Sirsa news : इनसो का 5 अगस्त को 22वां स्थापना दिवस सिरसा में: दिग्विजय चौटाला

0
208
INSO's 22nd foundation day will be celebrated on 5th August in Sirsa: Digvijay Chautala

(Sirsa News) सिरसा। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 5 अगस्त को छात्र संगठन इनसो का 22वां स्थापना दिवस सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। वे मंगलवार को चौटाला हाउस में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे।

इनसो के पुरोधा डॉ. अजय चौटाला देंगे विशेष व्याख्यान

उन्होंने कहा कि इनसो के 22वें स्थापना दिवस को एक पर्व के रूप में मनाया जाएगा जिसमें जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व इनसो के पुरोधा डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा सहित अनेक दिग्गज राजनेता संबोधन देंगे। उन्होंने कहा कि इनसो महापर्व में हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल, गुजरात आदि प्रदेशों से भी छात्र संगठन के हजारों छात्र शामिल होंगे। कार्यक्रम में कुछ ऐसे राजनीतिज्ञ भी शामिल होंगे जो अचंभा होंगे। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि इनसो ने अपनी स्थापना से लेकर न केवल विद्यार्थियों के हितों की लड़ाई लड़ी है बल्कि अपने सामाजिक सरोकारों को भी शिद्दत से निभाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के के गरीब, कमेरे को शिक्षा, स्वास्थ्य आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुविधाएं देने के सपनों को इनसो ने साकार किया है। उन्होंने इस दौरान इनसो के 21 वर्ष की पृष्ठभूमि में नेत्रदान, रक्तदान, शरीरदान, पौधारोपण जैसे सामाजिक क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का भी विस्तृत उल्लेख किया। छात्र संघ के प्रत्यक्ष चुनावों को लेकर अपनी विचारधारा बताते हुए दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि पंजाब यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी व राजस्थान यूनिवर्सिटी में जब प्रत्यक्ष चुनाव करवाए जा सकते हैं तो हरियाणा में क्यों नहीं? उन्होंने ये चुनाव प्रत्यक्ष न करवाए जाने पर भाजपा की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा करके वे ये नहीं चाहते कि उनकी कमजोरी जाहिर हो क्योंकि भाजपा का एबीवीपी संगठन इनसो के मुकाबले काफी कमजोर है। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हमारा ये क्षेत्र पिछले कुछ समय से नशे की समस्या से काफी जूझ रहा है जिसके शमन के लिए उनका संगठन आरंभ से ही प्रयासरत रहा है। उन्हें उम्मीद है कि छात्र संगठन के 22वें स्थापना दिवस पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला संगठन की बेहतरी के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं और इसी मौके पर छात्र संगठन भी नशे के खिलाफ पूरी ताकत से लडऩे का संकल्प लेंगे।

आगामी विधानसभा चुनावों की दिशा भी तय करेगा स्थापना दिवस

दिग्विजय सिंह चौटाला ने स्पष्ट कहा कि इनसो का 22वां स्थापना दिवस आगामी विधानसभा चुनावों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इसकी दशा व दिशा भी तय होंगी। उन्होंने कहा कि चूंकि चुनावों में युवाओं की भूमिका अहम मानी गई है और इस समय उत्तर भारत में इनसो जैसा बड़ा सशक्त छात्र संगठन कहीं नहीं है। ऐसे में इन विधानसभा चुनावों में युवा अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

हरियाणा रोजगार कौशल निगम नहीं हितकारी: दिग्विजय चौटाला

दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि वे आरंभ से ही कहते आ रहे हैं कि राज्य सरकार की ओर से बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बनाए गए हरियाणा रोजगार कौशल निगम किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की बेकायदगी इसी बात से जाहिर होती है कि जिस प्रकार की वार्षिक आय 50 हजार रुपए से भी कम है, उनके बच्चे घरों पर बैठे हैं जबकि जिन परिवारों की आय 7 लाख रुपए से अधिक है, वे परिवार इस योजना के तहत रोजगार हासिल कर इस व्यवस्था को पलीता लगा रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जेजेपी बुद्धिजीवी के प्रदेश प्रभारी प्रो. रणधीर सिंह चीका, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी हरिसिंह भारी, जिला प्रेस प्रवक्ता अमर सिंह ज्याणी, सुखमंदर सिहाग, युवा जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता नितिन टांडी, संदीप खैरेकां, कुलदीप जांगू, कुलदीप भाकर आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Mahendargarh news : महेंद्रगढ़ में लगे समाधान शिविर में आईं 60 शिकायतें

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : जब पंजाबी समाज के सामने राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने अपने जीवन से जुड़ी हर बात को किया सांझा…

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : विकसित भारत के संकल्प पर आधारित है बजट : कंवरपाल