Sirsa News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोड शो में जहां विपक्षी पार्टियों को सुनाई खरी-खरी 

0
184
Bhupendra Singh Hooda

(Sirsa News) मंडी डबवाली। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज डबवाली के विभिन्न गांवों में जनसभाएं  तथा रोड शो करते हुए हलका डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग के लिए वोट की अपील की। डबवाली हलके के गांव चौटाला, अबूबशहर,गंगा, कालूआना, गोदिका, दारेवाला, बनवाला, रिसलियाखेड़ा, बिज्जूवाली आदि गांवों में रोड शो करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे और वहां पर विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विगत 10 साल हरियाणा की जनता ने भाजपा और जेजेपी के राज को देख लिया और जनता इनके राज में पूरी तरह से त्रस्त रही, लेकिन अब समय जनता के राज के आने का है और आगामी कुछ दिनों में हरियाणा में कांग्रेस सरकार बन रही है जो सच में आम नागरिक की सरकार है।

हुड्डा ने कहा हरियाणा की जनता बड़ी जागरुक है वह इनेलो राज को भूली नहीं है और उसने भाजपा,जेजेपी का राज भी देख लिया, जिसमें किसी वर्ग की कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी, किसान, व्यापारी, दुकानदार अपनी जायज मांगों को लेकर धरने देने को मजबूर हुए, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को जनता की कोई कदर नहीं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के राज में हर वर्ग खुशहाल था, किसानों को नहर का पानी पूरा मिलता था, ट्यूबवेल कनेक्शन हाथों हाथ मिलते थे, किसान खुशहाल था, व्यापारी कर्मचारी भी खुश थे, लेकिन मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के चलते पूरे हरियाणा की जनता इस सरकार से दुखी है और वो कांग्रेस पार्टी की तरफ आस भरी निगाह से देख रही है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कांग्रेस राज बन रहा है जो असल में आम नागरिक का राज होगा और आम नागरिक को ही सहूलतें दी जाएगी।

हुड्डा ने किए वायदे: जनसभाओं के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस राज बनते ही महिलाओं को शक्ति देते हुए हर महीने 2 हज़ार सम्मान राशि, 500 रूपए में गैस सिलेंडर 6 हज़ार बुढ़ापा पेंशन,6 हज़ार दिव्यांग पेंशन, 6 हजार विधवा पेंशन, पुरानी पेंशन स्कीम बहाली,2 लाख पक्की नौकरी, नशा मुक्त हरियाणा, 300 यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, जरूरतमंद लोगों को 100 गज का प्लॉट जिसमें 3.50 लाख की लागत से दो कमरों का मकान, एमएसपी की कानूनी गारंटी, तत्काल फसल मुआवजा, जातिगत सर्वे, क्रीमी लेयर 10 लाख रुपए करने जैसे वादे किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वह वायदा करती है जो पूरा कर सके अन्य पार्टी को की तरह हवाई बातें नहीं करती।

अमित सिहाग की करी तारीफ़:

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनसभाओं के दौरान हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आपका विधायक इंटेलिजेंट लडक़ा है, मेरा अजीज़ है, हल्के की सेवा तन,मन से कर रहा है, विधानसभा में हल्के की आवाज बुलंद करके जनहित के काम करवा रहा है, ऐसे में आपका भी फर्ज बनता है कि आप इसको पुन: जीता कर भेजें ताकि यह निरंतर आपकी सेवा करता रहे। हुड्डा ने जनता को सीधा संदेश देते हुए कहा कि आप अमित को जिता कर भेजो, बाकी का मेरा। चौटाला गांव में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह ने जोशीला भाषण देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया।  इस दौरान अपने संबोधन में हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने कहा कि पूरा हलका डबवाली उनका परिवार है और हल्के का हर नागरिक उनका पारिवारिक सदस्य हैं।

डबवाली में पूनम गोदारा दर्जनों साथियों सहित कांग्रेस में शामिल

नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के डबवाली दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी को बड़ी मजबूती मिली है। हुड्डा की मौजूदगी में विभिन्न पार्टियों से अनेक नेताओं ने अपनी पार्टियां छोड़ कांग्रेस के हाथ को थाम लिया। कांग्रेस नेता डॉ केवी सिंह, हलका डबवाली के विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी को डबवाली में स्थापित करने वाली नेत्री पूनम गोदारा तेजाखेड़ा ने अपने दर्जनों साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था जताई। हुड्डा ने उन्हें पार्टी में शामिल कर अपने रथ पर सवार किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर