Sirsa News : जून माह में पुलिस के हत्थे चढ़े 37 तस्कर, लाखों रुपये के नशीले पदार्थ बरामद

0
127
In June, police arrested 37 smugglers and confiscated drugs worth lakhs of rupees
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण
( Sirsa News) सिरसा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में बीते जून माह के दौरान अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के सार्थक परिणाम सामने आए है। जिला पुलिस द्वारा सम्पति विरुद अपराधियों, मादक पदार्थ तस्करों,अवैध असला धारकों व विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी प्रकार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत बीते जून माह के दौरान कुल 28 अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार किए गए 37 लोगों के कब्जा से 64  किलो डोडा व चूरापोस्त जबकि 846  ग्राम  हेरोइन, 700 ग्राम गांजा 3448  नशीली गोलियां बरामद की गई है। जिला पुलिस द्वारा जून माह के दौरान शराब तस्करों के खिलाफ  विशेष अभियान चलाया गया। इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 43 अभियोगों में गिरफ्तार किए गए 46 लोगों के कब्जा से 866 बोतल देसी शराब, 88 बोतल अवैध शराब,192 बोतल बीयर जबकि 400 लीटर लाहन बरामद किया है । जिला पुलिस द्वारा बीते जून माह 2024 के दौरान लूट, ग्रह भेदन व सामान्य चोरी की अनेक वारदातों को महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर सुलझाया गया है। बीते जून माह के दौरान जिला पुलिस द्वारा सम्पति विरुद्ध अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में काबू किए गए आरोपियों की निशानदेही पर करीब 16 लाख रुपए की चोरीशुदा संपत्ति बरामद की गई है। इसी प्रकार बीते जून माह के दौरान अवैध असला धारकों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत 6 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 4 अवैध पिस्तौल तथा 16 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत 8 अभियोग दर्ज  कर गिरफ्तार किए गए  लोगों के कब्जा से करीब 11 लाख 43 हजार 735 रुपए की जुआ व सट्टा राशि बरामद की गई। इसी प्रकार विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस द्वारा पांच हजार रुपए के इनामी मोस्ट वांटेड सहित विभिन्न मामलों में वांछित 12 भगौड़ों को गिरफ्तार किया गया।