Sirsa News : नहर के तल को ऊंचा उठाने की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने सिरसा-जाम रोड किया जाम

0
136
Hundreds of farmers blocked Sirsa-Jam road demanding raising of the canal bed
  • सिंचाई विभाग के एक्सईएन व एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया, मंगलवार को विभाग के मुखिया से बात करेंगे किसान
  • 11 दिन से नहर पुल पर धरने पर बैठे हैं पांच गांवों के किसान, तल ऊंचा नहीं हुआ तो किसानों को होगी सिंचाई करने में दिक्कत

(Sirsa News) सिरसा। शेरांवाली नहर के तल को ऊंचा उठाने की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने शुक्रवार को सिरसा-जमाल रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने से इस रोड पर वाहनों की कतार लग गई। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। किसानों ने रोड पर जाम लगाने के साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू कर दी। जाम की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के एक्सईएन व एसडीओ मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने किसानों से कहा कि मंगलवार को टोहाना से चीफ साहब आएंगे। वे ही इस समस्या का समाधान करेंगे। अधिकारियों ने किसानों से कहा कि यह नहर अंग्रेजों के समय बनी थी। किसान चीफ साहब के समक्ष अपनी सारी समस्या रखें। सुबह 10 से 12 बजे तक रोड जाम रखने के बाद किसानों ने जाम खोल दिया। इससे राहगीरों को राहत मिली,किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा उनकी धरना जारी रहेगा।

कोई सुनवाई न होने पर लिया फैसला

किसानों का कहना है कि वे एक अक्टूबर से शेरांवाली नहर के तल को ऊंचा उठाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। इस धरने में गांव बकरियांवाली,गुडिय़ांखेड़ा,चौबुर्जा व मोडिया खेड़ा के किसान शामिल हैं। उनका धरना नहर पुल पर शांति पूर्वक चल रहा है,लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। संबंधित विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को किसान अपनी समस्या बता चुके हैं। किसानों का कहना है कि प्रशासन के नकारात्मक रवैये के बाद उन्हें रोड जाम करने का फैसला लेना पड़ा।

ठेकेदार ने तल को कर दिया है गहरा

ग्रामीणों का कहना है कि नहर पुनर्निर्माण के दौरान विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण ठेकेदार ने नहर के तल को गहरा कर दिया। इससे किसानों को सिंचाई संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार चेताने के बाद भी सिंचाई विभाग व प्रशासन उनकी समस्या का हल नहीं कर रहा है।

किसानों की समस्या है बिल्कुल जायज

अधिकारियों द्वारा किसानों को समझाने के बाद अब किसान मंगलवार को सिंचाई विभाग के चीफ समक्ष अपनी समस्या रखेंगे। किसानों की समस्या बिलकुल जायज है,क्योंकि तल ऊंचा नहीं हुआ तो टेल तक पानी नहीं पहुंचेगा। ऐसा होने पर किसानों को फसलों की सिंचाई करने में काफी परेशानी होगी। उम्मीद है कि सरकार किसानों की जायज समस्या का समाधान करेगी।

 

यह भी पढ़ें :  Gurugram News : वरिष्ठता व जनता को प्रति कर्तव्यनिष्ठा से फिर मंत्री बनेंगे राव नरबीर सिंह: राव सुरेश यादव