(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर के वार्ड नंबर 9 में स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट और श्री श्याम कला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे 51वें वार्षिक फाल्गुन महोत्सव के दूसरे दिन आज रविवार को मंदिर प्रांगण में बनाये गए भव्य पंडाल में श्री श्याम प्रभु का अखंण्ड ज्योति पाठ आयोजित किया गया। जिसमें देश भर से आये सैंकडो श्याम प्रेमी महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने बाबा का सामूहिक पाठ किया। विशाखापट्टनम से पधारे नरेश शर्मा और उनके सहयोगी ने अपनी मधुर वाणी में बाबा के अखण्ड पाठ व बाबा का गुणगान किया। जिस पर वहां उपस्थित महिला पुरूष मस्ती में झूम उठे और नाचने लगे।

श्रद्धालु पूरे भाव के साथ भजनामृत की वर्षा में सराबोर होकर नाचते गाते रहे

श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष रतनलाल गिदडा ने नरेश शर्मा व उनके सहयोगी को मोतियों की माला, पगडी व पटका भेंट कर सम्मानित किया। यह अखंड ज्योति पाठ देर शाम तक चला तब तक सभी श्रद्धालु पूरे भाव के साथ भजनामृत की वर्षा में सराबोर होकर नाचते गाते रहे। अखंड ज्योति पाठ के सम्पन्न होने पर सभी भक्तों को बाबा का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन स्थल पर पाठ कर रहे जयपुर राजस्थान से आये श्री श्याम प्रेमी नवीन कानसरिया ने बताया कि इस फाल्गुन महोत्सव के पहले दिन आज शहर में श्री श्याम बाबा की भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई जिसमें देशभर से आए सैंकडो महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

यह ध्वजा यात्रा शहर के तलवाडा चौक पर स्थित बाबा श्रीरामदेव मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों व बाजारों से होती हुई प्राचीन श्री श्याम मंदिर पहुंची। कल सोमवार 24 फरवरी को शहर में श्री श्याम प्रभू की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो श्री श्याम मंदिर से आरंभ होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए देर शाम को पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में देश भर के विभिन्न भागों से आये हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु, बैंड बाजे, शहनाई वादक, राजस्थानी ढप, सुंदर-सुंदर झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

रात्रि को श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाकर बाबा का विशाल जागरण होगा जिसमें श्री श्याम मंदिर खाटू धाम के महंत श्री मोहनदास महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा। जागरण में श्री श्याम बाबा के भजनामृत की वर्षा के लिए खलीलाबाद उत्तर प्रदेश से हरमोहिंदर सिंह रोमी, लुधियाना पंजाब से सुश्री तृप्ति लड्ढा, पटियाला पंजाब से विशाल शैली व जयपुर राजस्थान से सौरभ शर्मा को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के तहत अंतिम दिन मंगलवार 25 फरवरी को सुबह 5 बजे बाबा की महाआरती होगी व भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से प्रभु इच्छा तक विशाल भण्डारा लगाया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालु सामूहिक प्रसाद ग्रहण करेंगे। आयोजन समिति ने सभी श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स