(Sirsa News) ऐलनाबाद। होली का त्यौहार शहर और आसपास के क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार शाम को शहर के श्रीरामलीला मैदान में सामुदायिक होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने होलिका माता की पूजा की और अपने घर परिवारों में सुख समृद्धि की कामना की। तय समयानुसार विद्वान ब्राह्मणों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया। उसके बाद होलिका दहन किया गया। इस अवसर पर शहर के कई स्थानों पर होली मिलन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिनमें लोगों ने फूलों और रंग गुलाल के साथ होली का त्यौहार मनाते हुए एक दूसरे को इस पावन पर्व की बधाई दी। गुरुवार शाम को शहर के श्री रामलीला कमेटी के मंच पर फूलों की होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने श्री राधा कृष्ण के स्वरूप बने कलाकारों के साथ फूलों की होली खेली। वहीं थाना रोड पर स्थित राधा माधव सत्संग भवन में श्री महावीर संकीर्तन मंडल द्वारा होली के रसिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार लड्डा मुख्य अतिथि थे। यह कार्यक्रम गुरुवार को देर रात्रि तक जारी रहा। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने राजस्थानी धमाल पर नृत्य किया गया।
पतंजलि योग परिवार की ओर से फूलों की होली का कार्यक्रम आयोजित
शुक्रवार सुबह शहर की सनातन धर्मशाला में पतंजलि योग परिवार की ओर से फूलों की होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें योग गुरु हेमराज सपरा के नेतृत्व में योगसाधकों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल और फूलों की वर्षा करते हुए होली के गीतों पर नृत्य किया। शहर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की और से विवेकानंद भवन प्रांगण में भी ऐलनाबाद और किशनपुरा मंडल के स्वयंसेवकों का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विस्तारक आदित्य स्वामी के नेतृत्व में सभी स्वयंसेवकों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल-लगाकर होली खेली और एक दूसरे को इस पावन पर्व की बधाई दी।
शहर के वार्ड नंबर 9 में स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में भी होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री श्याम प्रेमियों ने फूलों के साथ-साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और श्री श्याम बाबा के भजनों पर जमकर नृत्य किया। शहर की ममेरा रोड पर स्थित सिद्ध पीठ श्री श्याम मंदिर खाटू धाम में भी होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रद्धालु श्याम बाबा के साथ फूलों की होली खेलते नजर आए।
इधर शहर की नोहर रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम बगीची में भी होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के स्वरूप बने कलाकारों के साथ फूलों की होली खेली। यह कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा। इसके अलावा शहर में कई और स्थानो व गली मोहल्ले में भी लोग रंग गुलाल और पानी के साथ होली खेलते नजर आए। सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा पुलिस के जवान लगातार गश्त करते रहे जिससे पूरे ऐलनाबाद क्षेत्र में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ