(Sirsa News) ऐलनाबाद। भारतीय पैरा ओलंपिक कमेटी और तमिलनाडु पैरा ओलंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 17 से 20 फरवरी तक चेन्नई के जवाहर लाल स्टेडियम में आयोजित हुई 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गांव भूरटवाला के खिलाड़ी ज्ञान सिंह ने भाला फेंक प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 1476 खिलाडियों ने भाग लिया।
देश भर की 30 टीमों ने प्रतियोगिताओ में भाग लिया
ज्ञान सिंह ने हरियाणा प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। इस चैंपियनशिप में देश भर की 30 टीमों ने 155 प्रतियोगिताओ में भाग लिया। जिसमे से एक भाला फेंक प्रतियोगिता में ज्ञान सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। आपको बता दे कि ज्ञान सिंह शिक्षा विभाग में लिपिक पद पर राजकीय स्कूल धौलपालिया में कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके स्टाफ सदस्य व स्कूल इंचार्ज का सहयोग रहा है। विद्यालय के प्रभारी राय सिंह गोदारा ने उनका हर प्रकार से सहयोग किया। उनके साथ-साथ ग्राउंड लेवल पर उनके साथी उनके भतीजे कुलदीप का भी बहुत अच्छा सहयोग रहा जिन्होंने रात दिन एक फिजियोथेरेपिस्ट की तरह उनको तैयारी करवाई।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन, राजनीति विज्ञान विभाग की छात्राओं ने मारी बाजी