Sirsa News : गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री सैनी को किया सम्मानित

0
179
Sirsa News : गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री सैनी को किया सम्मानित
Sirsa News : गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री सैनी को किया सम्मानित

Sirsa News : सिरसा। हरियाणा मंत्रिमंडल (Haryana Cabinet) ने गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, सिरसा (Gurdwara Shri Chilla Sahib, Sirsa) को 77 कनाल 7 मरला भूमि हस्तांतरित करने की मंजूरी दिए जाने पर 3 जुलाई को गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब प्रबंधन समिति (Gurdwara Shri Chilla Sahib Management Committee) के गणमान्य सदस्यों तथा सिख संगत की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया और उनका इस निर्णय के लिए धन्यवाद किया।

गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब से कारसेवा वाले बाबा नरेंद्र सिंह, गुरुनानक मिशन चैरिटेबल ट्रस्ट (Gurunanak Mission Charitable Trust) के चेयरमैन सरदार सुरेंद्र सिंह वैदवाला, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (Haryana Gurdwara Management Committee) के सदस्य मालिक सिंह, 10वीं पातशाही गुरुद्वारा (10th Patshahi Gurdwara) के मैनेजर राणा , रणजीत सिंह, रणवीर सिंह, जसबीर सिंह रियाड़, अमृतपाल सिंह व डा. हरप्रीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने कहा कि गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, सिरसा की बड़ी ऐतिहासिक महत्ता है, श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र चरण यहां पड़े थे।

Sirsa News : गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री सैनी को किया सम्मानित
Sirsa News : गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री सैनी को किया सम्मानित

यह भी पढ़ें : Haryana News : सीएम के कार्यक्रम में बत्ती गुल

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, सिरसा को 77 कनाल 7 मरला तथा गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सिरसा को 6 कनाल 9 मरला भूमि उपहार स्वरूप (बिना किसी स्टांप ड्यूटी/रजिस्ट्री शुल्क के) आवंटित/हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है।

सरपंच एसोसिएशन ने भी मुख्यमंत्री का घोषणाओं के लिए किया अभिनंदन Sirsa News

इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन की ओर से भी मुख्यमंत्री नायब सिंह का अभिनंदन किया गया। गत दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सरपंचों के लिए की अनेक घोषणाएं की गई थी जिसमें सरपंचों द्वारा 21 लाख तक के विकास कार्य बिना टेंडर के करवा सकने की घोषणा प्रमुख थी।

इसके अलावा सरपंचों को विभागीय कार्य करने के लिए 16 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से यात्रा भत्ता दिए जाने, स्वतंत्रता/गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के लिए पंचायत फंड से खर्च की सीमा 3,000 रुपए से बढ़ाकर की 30,000 रुपए किए जाने, कोर्ट केसों की पैरवी के लिए वकीलों की फीस में 6 गुना तक बढ़ोतरी, जिला व उपमंडल स्तर पर कोर्ट केस के लिए वकील की फीस 1,100 रुपए से बढ़ाकर की 5,500 रुपए करने, उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय में फीस को 5,500 रुपए से बढ़ाकर 33,000 रुपए करने तथा ग्राम पंचायतों के समक्ष मिट्टी के भरत को लेकर आ रही समस्या पर ग्राम पंचायत द्वारा भरत (मिट्टी की लागत) का प्रस्ताव पास करके भेजने पर इसका खर्च भी एस्टीमेट में शामिल करने की घोषणा की गई थी।

Sirsa News : गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री सैनी को किया सम्मानित
Sirsa News : गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री सैनी को किया सम्मानित

इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान जसकरण कंग तथा उप प्रधान वेद प्रकाश कुसुंभी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का एक अहम निर्णय लिया है जिससे एसोसिएशन के सदस्यों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें : Haryana News : विधानसभा चुनाव में बीजेपी लहराएगी जीत का परचम

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, पूर्व राज्यपाल गणेशी लाल, उपायुक्त आरके सिंह, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, सुरेंद्र आर्य, चेयरमैन वेद फुला, जिलाध्यक्ष भाजपा निताशा सिहाग, वरिष्ठद्द भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, चेयरमैन आदित्य देवीलाल, चेयरमैन देव कुमार शर्मा, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राही, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, रतनलाल बामणिया, शीशपाल कंबोज, सिकंदर खट्टर, प्रमोद कंबोज, मक्खन सिंह ख्योवाली, अमन चोपड़ा, मीनू बेनीवाल, वीरेंद्र तिन्ना, विजय वधवा, तरुण गुलाटी, भूपेश मेहता, गोविंद कांडा, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, रोहताश जांगड़ा, शीशपाल कंबोज, हनुमान कुंडू, सतीश जग्गा, साबरमल गुर्जर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। Sirsa News

यह भी पढ़ें : Hisar News : ऐतिहासिक निर्णयों से मुख्यमंत्री सैनी ने सभी का दिल जीता: भव्य बिश्नोई