Sirsa News : अनाज मंडी मजदूरों ने कामकाज ठप कर मार्केट कमेटी कार्यालय समक्ष बवाल

0
101
Grain market workers stopped work and created ruckus in front of market committee office
  • 24 से 36 घंटे काम लिए जाने से परेशान हैं मंडी मजदूर, बोले-मंडी में है अव्यवस्था का आलम, कैसे काम करें
  • कमेटी व आढ़ती एसोसिएशन समक्ष रखी तीन मांग,पूरी न करने पर अनाज मंडी में नहीं होगा कोई काम

(Sirsa News) सिरसा। अनाज मंडी में दशकों से 24 घंटे काम लिए जाने से परेशान मंडी मजदूरों ने वीरवार को मार्केट कमेटी कार्यालय समक्ष जमकर बवाल काटा। गुस्साए मजदूरों ने अपना कामकाज बंद कर मार्केट कमेटी का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद मजदूरों ने मार्केट कमेटी सचिव को ज्ञापन सौंपकर मंडी के सभी कार्य का समय निर्धारित करने की मांग की। मंडी मजदूरों का कहना है कि मार्केट कमेटी व आढ़ती एसोसिएशन मजदूरों को जब तक लिखित में उनकी मांग पूरी नहीं करेगी तब तक अनाज मंडी का संपूर्ण कार्य अनिश्चितकाल तक बंद रहेगा।

अनाज मंडी मजदूरों का कहना है कि उनसे 24 से 36 घंटे तक काम लिया जा रहा है। इस बीच कोई आराम की व्यवस्था तक नहीं। मजदूरों से रोबोट की भांति काम करवाया जा रहा है,जबकि सरकार व प्रशासन कहता है कि मजदूरों से केवल आठ घंटे काम करवाया जाना चाहिए। जबकि मार्केट कमेटी व आढ़ती एसोसिएशन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही।

इसलिए अनाज मंडी के मजदूर मार्केट कमेटी की घोर निंदा करतेे हैं। मजदूरों का कहना है कि मंडी में लोडिंग का कार्य पूरी तरह से बहाल किया जाना चाहिए और सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक लोडिंग का काम होना चाहिए। इसके अलावा अनाज मंडी में सुबह चार बजे से लेकर 11 बजे तक ट्रॉलियां का समय निर्धारित किया जाए और ट्रांलियां अनाज मंडी में लगाई गई पीली पट्टी के बाहर सडक़ पर खड़ी न हो। इससे मजदूरों को काम करने में आसानी होगी। मंडी मजदूरों की तीसरी मांग यह है कि उनसे सुबह साढ़े छह बजे से लेकर रात्रि साढ़े नौ बजे तक काम करवाया जाए। मंडी में सभी शेड के नीचे समय निर्धारित हूटर की व्यवस्था लागू हो ताकि समय पूरा होने पर मजदूर अपना काम समाप्त कर दें।

मजदूरों का स्वास्थ्य हो रहा है खराब

मंडी मजदूरों व अनाज मंडी मजदूर वेलफेयर सोसायटी का कहना है कि 24 घंटे काम लिए जाने से मजदूरों का स्वास्थ्य व मानसिक संतुलन खराब हो रहा है। प्रतिदिन मजदूर बीमार हो रहे है। सोसायटी का कहना है कि अगर प्रशासन व आढ़ती मजदूरों पर किसी प्रकार का दबाव बनाएंगे तो मंडी मजदूर इसका विरोध करेंगे।

मंडी में लिफ्टिंग की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट

मंडी मजदूर यूनियन के पदाधिकारी पवन कुमार का कहना है कि अनाज मंडी में लिफ्टिंग की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हुई पड़ी है। जिससे मजदूर काफी परेशान हैं। उन्हें काम करने के लिए तनिक भी जगह नहीं मिल पा रही। आढ़ती किसानों को कहते हैं कि आप ट्रॉली ले आओ। जबकि सच्चाई ये है कि अनाज मंडी में पैर रखने तक की जगह नहीं। मजदूरों को आधा किलो मीटर से बोरी उठाकर गाड़ी पर लादनी पड़ रही है। मार्केट कमेटी अपना काम सही ढंग से नहीं कर रही। इसलिए आज मजदूरों ने अपना कामकाज ठप कर विरोध जताया है।

काफी पुरानी हैं मजदूरों की समस्याएं

मजदूरों का कहना है कि आज की भांति कल भी पूरी अनाज मंडी पूर्ण रूप से बंद रहेगी। मजदूर कोई भी काम नहीं करेंगे। मजदूर राम प्रवेश का कहना है कि मजदूरों की ये समस्या काफी पुरानी है। मार्केट कमेटी को काफी बार मंडी मजदूर अपनी समस्या बता चुके हैं,लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ। हर बार सीजन में मार्केट कमेटी के अधिकारी कहते हैं कि मजदूरों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी पर समस्या जस की तस है।

 

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : भारत को जानो प्रतियोगिता में डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल ने पाया प्रथम स्थान