Sirsa News : गोबिंद कांडा ने आध्यात्मिक गुरु प्रदीप मिश्रा महाराज से लिया आशीर्वाद

0
125
Govind Kanda took blessings from spiritual guru Pradeep Mishra Maharaj
  • तारकेश्वर धाम में श्री शिवपुराण कथा करने का किया निवेदन

(Sirsa News) सिरसा। हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा की धर्मपत्नी सरस्वती कांडा, अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता एवं श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा, उनकी धर्मपत्नी सरिता कांडा, पुत्र धैर्य कांडा, पुत्री लाभांशी कांडा व भांजे माधव अग्रवाल शुक्रवार को कुबरेश्वर धाम सीहोर पहुंचे।

यहां धाम में स्थापित शिवालय के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट किए। कांडा परिवार के सभी सदस्यों ने प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया और साथ ही एक फिर से श्री बाबा तारा कुटिया आने का निमंत्रण दिया। मिश्रा ने कांडा परिवार द्वारा की जा रही गौ व जनसेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री बाबा तारा ऐसे महान संत रहे जिनकी तपोस्थली पर आने से सभी संकट दूर होते है और हर मनोकामना पूर्ण होती है।

सीहोर वाले कथावाचक आध्यात्मिक गुरू पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज ने कहा पूर्व विधायक गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा ने सिरसा की बाबा तारा कुटिया में श्री शिवपुराण कथा का सफल आयोजन करवाया था। कांडा बंधुओं द्वारा की गई सेवा की जितनी भी सराहना की जाए कम ही होगी। लाखों श्रद्धालुओं के रहने, खाने की सभी व्यवस्थाएं कांडा बंधुओं की ओर से करवाई गई थी।

उन्होंने सफल कथा आयोजन व कांडा बंधुओं द्वारा की गई सेवा के लिए उनका आभार जताया। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि श्री शिव महापुराण कथा सुनने से अपार सुख सिरसा के जन-जन को मिला। सिरसा का परिवार एक बार फिर से कथा सुनने को आतुर है। उन्होंने प्रदीप मिश्रा से शिवरात्रि के अवसर पर फिर से श्री बाबा तारा कुटिया में कथा करने का आग्रह किया। जिसपर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि श्री बाबा तारा की तपोस्थली पर वे जरूर आएंगे। बाबा तारा से आशीर्वाद लेंगे और उनके आदेश पर कथा भी करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्वच्छता के सजग प्रहरियों को एसडीएम ने किया सम्मानित