Sirsa News : गोबिंद कांडा ने पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिंग मेंं फहराया ध्वज

0
89
Govind Kanda hoisted the flag at PM Shri Government Senior Secondary School, Ding
  • स्कूल को भेंट की  6.50 लाख रुपये की धनराशि

(Sirsa News) सिरसा।  हलोपा सुप्रीमो एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने स्वतंत्रता दिवस पर डिंग मंडी के पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धवजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहा गया।  उन्होंने स्कूल को  6.50 लाख रुपये की धनराशि भेंट की। इसके साथ ही वे गांव में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में  शामिल हुए। उन्होंने वाल्मीकि मंदिर को दिए 02 लाख,  बिश्रोई समाज की हरिभूमि के लिए दी 03 लाख रुपये की धनराशि भेंट की साथ ही बीसीबी समाज की धर्मशाला निर्माण में  03 लाख रुपये देने की घोषणा की। ग्रामीणों की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

उन्होंने शहीदों को नमन किया बाद में ध्वजारोहण किया

वरिष्ठ भाजपा नेता  गोबिंद कांडा अपने सहयोगी इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, लक्ष्मण गुज्जर, नरेंद्र कटारिया, पूर्व पार्षद सुनील कुमार, विजय यादव, सुमित बबलू कांडा, नवदीश गर्ग आदि के साथ समारोह स्थल डिंग मंडी के पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वहुंचे जहां पर प्रिंसिपल  कृपाराम, नीतू पचार, दरिया सिंह पचार, चेतराम फु टेला, हलोपा हलकाध्यक्ष सुदेश पचार,  पूर्व सरपंच इंद्राज सिंह दहिया, राजू गुप्ता,  शिवकुमार मोचीवाली, सुभाष फौगाट, शिवकुमार शर्मा जेई, सोहनलाल भुरिया,   हनुमान शर्मा, रविंद्र मइयां, ओमप्रकाश क्र ांतिकारी,  रोहताश गोदारा, सतपाल पचार, राजेंद्र जाखड़,  दलीप पचार, देवेंद्र शाह,  सुरजीत बैनीवाल, दयानंद बिश्रोई आदि ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने शहीदों को नमन किया बाद में ध्वजारोहण किया। उन्होंने विद्यालय को विधायक की ओर से 6.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की। इसके बाद वे श्री महर्षि वाल्मीकि मंदिर में गए जहां पर प्रधान सूरज वाल्मीकि, डा. विनोद कुमार, रूस्तम, समीर,सत्यवान,  बलजीत सिंह, मौनू,  दरिया सिंह पचार सतबीर वाल्मीकि आदि ने उनका स्वागत किया।  इस मौके पर  सुदेश पचार, चेतराम फुटेला,  राजेंद्र नंबरदार,  सेठ दुलीचंद, जय सिंह बिश्रोई आदि मौजूद थे।  गोबिंद कांडा ने वाल्मीकि मंदिर के लिए विधायक की ओर से 02 लाख रुपये  की राशि भेंट की।  इसके बाद वे एक अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए जहां पर सतपाल पचार, बलजीत सिंह भुइया, राजेंद्र झुरिया, रणवीर सिंह पचार,  दलीप सिंह पचार, देवेंद्र राड, सुरजीत बैनीवाल,  रौनक राम फु टेला, रामदत्त पुनिया, जनकराज शर्मा,  घनश्याम पचार, सुरेंद्र मेहरिया,   विकास सिंगला, राजबीर गोदारा,  पवन सोलंकी रामस्वरूप नेहरा आदि मौजूद थे। बिश्रोई समाज की हरिभूमि के लिए गोबिंद कांडा ने 03 लाख रुपये देने की घोषणा की।

 

यह भी पढ़ें: Sirsa News : देश-दुनिया में करोड़ों लोगों ने मनाया पावन एमएसजी अवतार दिवस भंडारा