(Sirsa News) सिरसा। शहर की नंदन वाटिका निवासी एक व्यक्ति से दो लोगों ने सवा करोड़ रुपये हड़प लिए। सदर थाना सिरसा पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नंदन वाटिका निवासी नरेंद्र गुप्ता ने बताया है कि हरदियाल सिंह शेखावत निवासी हनुमानगढ़ टाउन राजस्थान के उसके दोस्ताना रिश्ते थे। जिसके चलते हरदियाल सिंह ने अपने दामाद अभिनय राठौर निवासी गांव बाजेकां जिला सिरसा के लिए अगस्त 2021 में एक करोड़ रुपये उधार मांगे।

हरदियाल ने उसे बताया कि अभिनय का पैसों की काफी जरूरत है। रिश्तों को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र गुप्ता ने अभिनय राठौड के अकाउंट में एक करोड़ रुपये बैंक के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। यह रुपये छह माह तक के लिए दिए थे। इसके बाद अभिनय राठौड ने 25 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की। नरेंद्र गुप्ता ने हरदियाल सिंह के कहने पर 25 लाख रुपये अभिनय को दे दिए। नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि छह माह बीत जाने पर उसने अपने रुपये वापस मांगे तो हरदियाल व अभिनय ने कहा कि इस समय उनके पास रुपये नहीं है।

गांव बाजेकां में हमारी जमीन है,ये जमीन बेचकर रुपये लौटा देंगे। कुछ समय बीतने के बाद उक्त दोनों कहने लगे की सवा करोड़ रुपये कीमत की जमीन वे नरेंद्र गुप्ता को देने हेतु तैयार हैं,लेकिन उक्त दोनों ने ऐसा नहीं किया। नरेंद्र गुप्ता ने अपने रुपये वापस मांगे तो हरदियाल व अभिनय कहने लगे कि हमारी मंशा तो शुरू से पैसे हड़पने की थी, जो हमने हड़प लिए। दोनों ने नरेंद्र गुप्ता को धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो अच्छा नहीं होगा। इसके बाद नरेंद्र गुप्ता ने पुलिस थाने में अपनी शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : कोर्ट में पेशी भुगत कर लौट रहे हत्यारोपी 2 युवकों पर दूसरे गैंग के लोगों ने किया हमला