Sirsa News : पौधारोपण कर मनाया वन महोत्सव 

0
113
Forest festival celebrated by planting trees
ऐलनाबाद के मानसरोवर ट्रस्ट में सामूहिक पौधारोपण करने वाली टीम के सदस्य।
(Sirsa News ) ऐलनाबाद। शहर की तलवाड़ा रोड पर स्थित आध्यात्मिक केंद्र मानसरोवर ट्रस्ट द्वारा सामूहिक पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके शहर की तलवाड़ा रोड के दोनों ओर व मानसरोवर ध्यान परिसर में 213 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। बाद में उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए शाह साहिब ने बताया कि हमारा शरीर पांच तत्वों से बना हुआ है। पांचो तत्वों को संतुलन करने के लिए प्रकृति का संतुलन जरूरी है। हमारे शरीर में अगर पांच तत्वों को संतुलित करना है तो प्रकृति की रक्षा हमें करनी होगी।
अगर हम प्रकृति के पांचो तत्वों की रक्षा करते हैं तो हमारा शरीर अपने आप संतुलित होने लगता है। वायु तत्व को संतुलित करने के लिए पेड़ बहुत जरूरी है जिसे हमारे शरीर में प्राण शक्ति बढ़ती है और पृथ्वी तत्व को भी मजबूत करते हैं।उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति को देना सीखना चाहिए। प्रकृति को देने का सबसे आसान तरीका पौधारोपण है। हम केवल पौधारोपण के माध्यम से इस प्रकृति का श्रृंगार कर सकते है। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है।
उन्होंने कहा कि आम तौर पर पौधरोपण का कार्य बारिश के दिनों में ही होता है, क्योंकि इन दिनों माैसम में ठंडक तो रहती ही है साथ ही बारिश में पौधे की जड़ें जमीन को पकड़ लेती हैं। इसलिए बारिश का मौसम पौधरोपण कार्य के लिए सबसे उत्तम समय है। इस बरसात के सीजन में हर एक इंसान को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उससे पेड बनने तक संरक्षण देना चाहिए। बता दे कि आध्यात्मिक केंद्र मानसरोवर ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क ध्यान साधना शिविर, रक्तदान कैंप, पौधारोपण व स्वच्छता अभियान भी चलाया जाता है।