Sirsa News : सात वर्षों से निरंतर रेल यात्रियों की प्यास बुझा रहे युवा

0
115
For seven years, youth have been quenching the thirst of railway passengers continuously
ऐलनाबाद के रेलवे स्टेशन पर जल सेवा करती समाजसेवी लोगो की टीम। 
(Sirsa News ) ऐलनाबाद। आज के इस व्यस्त जीवन में किसी के पास दुसरो के लिए कोई समय नहीं है। आमजन पैसे कमाने के लिए दिन-रात एक किये हुए है। लेकिन दूसरी ओर शहर में समाजसेवा में अपनी भूमिका निभाने वाले दानी सज्जनों की भी कोई कमी नहीं है। अनेक दानी सज्जन अपने व्यस्त समय में से अपना कीमती समय निकालकर भी समाज सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते।इसी कड़ी में समाज की सेवा करने में जुटे समाजसेवी गोविंद टांटिया ने बताया कि गर्मी के भयंकर प्रकोप को देखते हुए वे अपने साथियों के साथ मिलकर पिछले 7 सालो से लगातार स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जल सेवा कर रहे है।
इस काम के लिए उनकी 20 से 25 सेवादारों की टीम है जो हर रोज़ निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देते हैं। टांटिया ने बताया कि राजगढ़ से चलकर श्रीगंगानगर की तरफ जाने वाली रेलगाड़ी और हनुमानगढ़ से चलकर राजगढ़ की तरफ जाने वाली रेलगाड़ी के यात्रियों के लिए यह जल सेवा नि:शुल्क रहती है। इन दोनों रेलगाड़ियों के यात्रियों के लिए जल सेवा अभियान की शुरुआत में मार्च माह में होती है। प्रारम्भिक माह में हर रोज 20 से 25 कैंपर पानी लगते हैं। जून-जुलाई महीने के महीनों में 80-90 कैंपर प्रतिदिन पानी लगता है।
उन्होंने बताया कि हर महीने की एकादशी को रेलवे स्टेशन पर मीठा पानी व शरबत पानी भी पिलाया जाता है। टांटिया ने बताया कि कितनी भी गर्मी हो उनकी टीम के सेवादार समय पर रेलवे स्टेशन पर आकर अपनी सेवाएं देते है। यह जल सेवा शहर के दानी सज्जनों के सामूहिक आर्थिक सहयोग से की जा रही है। हर साल की भांति इस वर्ष भी उनकी टीम गत मार्च महीने से लगातार जल सेवा में जुटी है।