(Sirsa News) सिरसा। ओढ़ां स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे आग लग गई। आग स्कूल के लिपिकीय विभाग में लगी और धीरे-धीरे बढ़ते स्कूल के कॉरिडोर तक पहुंच गई। इस आगजनी में स्कूल के 1987 से लेकर अब तक के बच्चों का सारा रिकॉर्ड जल गया है। साथ ही स्कूल के 4 कंप्यूटर, प्रिंटर, एलसीडी व सभी फ्लेक्स भी जल गए हैं। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
लाखों रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ गया
जानकारी के अनुसार गांव ओढ़ां के जवाहर नवोदय स्कूल में शुक्रवार रात को करीब 11 बजे लिपिकीय विभाग के कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। धीरे-धीरे आग पूरे कमरे में फैल गई और कमरे में रखा फर्नीचर धू-धूकर जलने लगा। इसके साथ ही कमरे में रखे स्कूल के चार कंप्यूटर, बाहर लगी एलसीडी, फ्लेक्स, प्रिंटर सहित लाखों रुपये का सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग बढ़ते हुए स्कूल के कॉरिडोर तक पहुंच गई। रात को स्कूल के चौकीदार ने लगी आग को देखकर शोर मचाया और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल ललित कालड़ा को भी इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर ललित कालड़ा मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और सुबह आठ बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस दौरान स्कूल के 1987 से लेकर अब तक का विद्यार्थियों का रिकॉर्ड भी जल गया। नए दाखिल हुए बच्चों का भी रिकॉर्ड जला है।