Sirsa News : फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर किसानों को किया जागरूक

0
119
Farmers were made aware about crop residue management
ऐलनाबाद के एक गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते एसडीएम राजेश कुमार।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। स्थानीय एसडीएम राजेश कुमार ने बुधवार को उपमंडल के विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों को पराली न जलाने बारे जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि किसान पराली को जलाएं ना बल्कि इसका प्रबंधन करके इसे आय का स्रोत बनाएं। प्रदेश सरकार पराली प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर उपकरण उपलब्ध करवा रही है।

इसके साथ ही प्रति एकड़ हजार रुपये अनुदान दे रही है। इसलिए किसान जागरूक बनें और पराली को न जलाएं। उन्होंने कहा कि धान की पराली जलाने से जहां एक और पर्यावरण दूषित होता है तथा जलवायु पर बुरा असर पड़ता है वहीं दूसरी ओर मानव जीवन के स्वास्थ्य पर भी इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे बेलर की सहायता से पराली की गांठे बनाकर अवशेष प्रबंधन करता कि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सके।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : श्यामपुरा से खाटू धाम के लिए पेट पलायन दंडवत यात्रा पर रवाना हुए विनोद पहलवान