(Sirsa News) ऐलनाबाद। शहर की ठोबरिया रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों नेत्र जांच के लिए शिविर लगाया गया। स्कूल स्टाफ सदस्य अभय खीचड़ की देखरेख में आयोजित इस शिविर में शहर के सीटी आई केयर हॉस्पिटल के डॉ. विनोद सैनी, डॉ. अमित व उनकी टीम ने बच्चों के नेत्रों की जांच की। स्कूल प्रिंसीपल सुजाता पारीक ने बताया कि मोबाइल के निरंतर बढ़ते उपयोग के कारण बच्चों को आंख की विभिन्न समस्याओं जैसे कम दृष्टि, आंखों से पानी बहना, आंखों में जलन व खुजली आदि का सामना करना पड़ता है।

इन समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए स्कूल प्रशासन ने बच्चों के लिए नेत्र जांच शिविर लगवाया। जिसमें कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी बच्चों की आंखों का निरीक्षण कर उन्हें इन समस्याओं के समाधान के उपाय भी बताए गए। जांच शिविर में कुछ बच्चों में गंभीर समस्याएं भी दर्ज की गई जिसके बारे में अभिभावकों को अवगत करवाकर तुरंत उपचार करवाने का सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों से जुड़ी हर समस्या हमारी व्यक्तिगत समस्या है।

हम उनका समाधान भविष्य में भी करते रहेंगे। स्कूल सचिव गुरमुख सिंह ढिल्लों ने बच्चों को जीवन में स्वस्थ नेत्रों का महत्व का बताते हुए उन्हें मोबाइल से दूर रहने का संदेश दिया। स्कूल के सह निदेशक वेद मित्र गुप्ता ने सीटी केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. विनोद सैनी और उनकी टीम का आभार जताया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ परमजीत, नीरू बाला, हरप्रीत, दिवप्रीत, मनदीप, मनजीत, हरजीत और सिमर ने मुख्य भूमिका निभायी।

 

यह भी पढ़ें : Sirsa News : जनता कन्या पीजी महाविद्यालय में ‘दीपक सजाओ’ प्रतियोगिता आयोजित