Sirsa News : आतंकवाद के खिलाफ सभी को होना होगा एकजुट : देव कुमार शर्मा

0
60
Sirsa News : आतंकवाद के खिलाफ सभी को होना होगा एकजुट : देव कुमार शर्मा
ऐलनाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेयरमैन देव कुमार शर्मा।

(Sirsa News) ऐलनाबाद। हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने कहा कि आज प्रत्येक धर्म के लोक आतंकवाद की गतिविधियों से बुरी तरह से प्रभावित होकर दुखी हो रहे है। इसलिये प्रत्येक धर्म के लोगों को अपने गुरुजनों की अरदास करते समय आतंकवाद का नाश हो का नारा भी अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। चेयरमैन देव कुमार शर्मा आज यहां के भाजपा नेता सत्यनारायण पांडिया के घर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे यहां भगवान परशुराम जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लेने आये थे।

भारत में सभी धर्मों के लोग आपसी प्यार व भाईचारे के साथ रहते हैं

उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग आपसी प्यार व भाईचारे के साथ रहते हैं लेकिन कुछ धर्मों के कट्टरवादी लोग एक दूसरे धर्म के खिलाफ जहर उगलकर लोगों के भाईचारे को खत्म करने में लगे हुए हैं । इस तरह की आतंकवादी सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में फसलों के बीज की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और बीज में किसी प्रकार की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि हर घर तक पेयजल उचित मात्रा में पहुंचे लेकिन कई बार सरकार की भी कुछ मजबूरियां हो जाती है जिस कारण से इस बार सिरसा जिले में भी पेयजल की किल्लत बनी हुई है लेकिन अब नहरों में पानी छोड़कर जलघरों की डिग्गी तक पानी पहुंचा दिया गया है।

फिर भी अगर किसी गांव में पानी की किल्लत है तो उसका भी अतिशीघ्र हल कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सत्यनारायण पांडिया, लक्ष्मण दास सारस्वत, परमजीत सारस्वत, हनुमान पांडिया, परमजीत पम्मा, घनश्याम जोशी, महेश पारीक, शिव कुमार पांडिया व पवन कुमार सहित अन्य कई प्रमुख लोग भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर अक्षय तृतीया महोत्सव आयोजित